- भाजपा ने चुनाव आयोग से की कार्यकर्ताओं को रोके जाने की शिकायत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले
डॉ। चंद्रमोहन ने बताया कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर शिकायत करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट प्रावधान हैं कि प्रत्याशियों के प्रतिनिधि ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर आतंरिक घेरे में ठहरकर निगरानी कर सकते हैं और वे स्ट्रांग रूम का दरवाजा भी देख सकते हैं। आयोग की अपेक्षा यह भी है कि संभव हो तो प्रतिनिधियों के लिए शैड व पेयजल की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जाए, लेकिन कई जिलों में प्रशासन का रवैया चुनाव आयोग के नियमों के विरुद्ध है। वहां कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम से काफी दूर से ही पुलिस प्रशासन द्वारा खदेड़ा जा रहा है। राठौर ने आयोग के निर्देशों का पालन कराने के लिए प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर आतंरिक घेरे में कैंप लगाने एवं ठहरने के लिए आवश्यक निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को देने की मांग की।