लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक नया विवाद सामने आया। सोमवार को पहली शिफ्ट के एग्जाम के बाद कॉमर्स डिपार्टमेंट के सामने लगी डॉ। राम मनोहर लोहिया की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बाद एलयू प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर आनन फानन मूर्ति को ठीक कराया। हालांकि, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा फिर भी जारी रहा। एलयू कैम्पस में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने आशंका जताते हुए बताया कि शनिवार तक प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित थी। रविवार को यूनिवर्सिटी बंद रहती है। ऐसे में यह घटना रविवार देर शाम या रात की है। अंधेरे का फायदा उठाकर प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि प्रतिमा की नाक व कान तोड़ दिए गए हैं।

प्रॉक्टोरियल बोर्ड के समझाने पर भी नहीं माने छात्र

मूर्ति को खंडित करने के बाद शुरू हुए हंगामे को देखते हुए एलयू प्रशासन ने आर्ट्स कॉलेज के मूर्ति कला विभाग से प्रतिमा को ठीक करवा दिया। हालांकि, छात्रों का कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहा। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने के बाद भी छात्र प्रदर्शन खत्म करने को तैयार नहीं हुए। सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे। बीएचयू आईआईटी गैंगरेप मामले में आरोपी बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारियों की फांसी की मांग को लेकर सोमवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन करते किया।

स्टूडेंट कनेक्टिविटी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजकीय इंटर कॉलेज, बिसवां, सीतापुर के बच्चों ने सोमवार को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत यूनिवर्सिटी के सेकंड कैम्पस में अलग-अलग फैकल्टी का भ्रमण किया। विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो। बीडी सिंह, डॉ। आलोक कुमार यादव व अतिरिक्त छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ। अभिषेक तिवारी के निर्देशन में स्कूल से आए हुए बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग व यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ। अभिषेक ने बच्चों को विवि की प्रवेश परीक्षा कि प्रकिया और और 12वीं के बाद यूनिवर्सिटी में उपलब्ध कोर्स के बारे में जानकारी दी। आगे कार्यक्रम में प्रो बोनो क्लब के संकाय प्रभारी आलोक यादव ने बच्चों को विधिक साक्षरता व उनके अधिकार, कर्तव्य के बारे में बताया। कार्यक्रम के आखिर में प्रो बोनो क्लब के छात्र संयोजक मनीष तिवारी ने बच्चों को यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम के बारें मे विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ। राधेश्याम, प्रो। राजकुमार, शुभम मिश्रा व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।