लखनऊ (ब्यूरो)। पहले एक हजार यूनिट से अधिक खपत पर सभी भार के लिए 8.75 रुपये प्रति यूनिट थी, जिसे अब चार किलोवॉट भार के लिए 300 यूनिट किलोवॉट प्रतिमाह की खपत से ऊपर 8.40 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है। जिससे उपभोक्ताओं को 35 पैसे प्रति यूनिट की राहत मिलेगी।

अधिक खपत वालों को भी राहत

अब अगर हाई श्रेणी खपत वाले उपभोक्ताओं की बात की जाए तो सभी खपत की दर 8.32 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है, जो पहले 2500 यूनिट तक 8.32 रुपये यूनिट था और 2500 यूनिट से अधिक खपत पर 8.88 प्रति यूनिट था। इसी प्रकार 11 केवी से अधिक उपभोक्ताओं के लिए सभी खपत की दर 8.12 यूनिट कर दिया गया है। वहीं शहरी शेड्यूल वाले मीटर्ड उपभोक्ताओं के लिए पहले 500 यूनिट प्रति माह से अधिक होने पर बिजली दर सात रुपये प्रति यूनिट के स्थान पर अब 6.50 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है।

नई दरें हो चुकी हैं लागू

नई दरों को लागू किया जा चुका है। इन नई दरों में फिक्स्ड चार्ज की कमी के साथ-साथ कोई भी दर की बढ़ोत्तरी न होना भी शामिल है। हाल में ही नियामक आयोग की ओर से जारी टैरिफ में दर बढ़ोत्तरी की तस्वीर साफ हो चुकी है। नई दरें लागू होने से अब लोगों के पास जो बिल आएंगे, वो नए टैरिफ के अनुसार ही होंगे।