लखनऊ (ब्यूरो)। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने राजीव गांधी द्वितीय वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई के साथ-साथ पार्क का भी निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए। नगर आयुक्त ने वार्ड में पार्कों व टॉयलेट की स्थिति देखी। उन्होंने वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था देखने के साथ ही वार्ड में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की। उन्होंने वार्ड में दोनों पार्कों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्कों में एकत्र होने वाले कचरे को पार्क में ही निस्तारण हेतु कंपोस्टिंग पिट बनवाई जाए। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों व पार्क में आने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक पार्क में यूरिनल बनवाये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पार्कों में लाइटिंग की व्यवस्था भी बेहतर की जाए। जिससे शाम के वक्त पार्क आने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

टॉयलेट में मिली गंदगी

पत्रकारपुरम चौराहे पर मौजूद टॉयलेट के निरीक्षण के दौरान उन्हें खासी गंदगी मिली। जिस पर उन्होंने चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार किया जाए अन्यथा टॉयलेट को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारपुरम चौराहे पर काबिज अतिक्रमण को भी अभियान चलाकर हटवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हुसडिय़ा चौराहे से ग्वारी तक गए नाले की सफाई करवाने के निर्देश भी दिए।

सभी वार्डों में सफाई अभियान

नगर आयुक्त की ओर से निर्देश दिए गए कि सभी वार्डों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए साथ ही अगर कहीं रोड साइड मलबे के ढेर लगे हैैं, तो उन्हें भी साफ कराया जाए। जिससे पॉल्यूशन लेवल को कंट्रोल में रखा जा सके। उन्होंने वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश जारी किए हैैं।