लखनऊ (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि बच्चों में होने वाले संक्रमण एवं 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव तथा बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए नियमित वैक्सीनेशन जरूरी है। राज्य स्तर पर कई जिलों से डिप्थीरिया, खसरा-रूबेला एवं अन्य टीकारोधी बीमारियों की सूचना मिल रही है। इसे देखते हुए यह अभियान चलाया जाएगा।

नियमित वैक्सीनेशन सत्र

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एमके सिंह ने बताया कि नियमित वैक्सीनेशन सत्र हर बुधवार और शनिवार को आयोजित होंगे। इस दौरान कोविड वैक्सीन के कारण किसी भी नियमित वैक्सीनेशन की गतिविधि को प्रभावित नहीं किया जाएगा। इस अभियान में 16 साल तक की आयु के बच्चों की लिस्ट तैयार की जाएगी ताकि हर उस बच्चे का वैक्सीनेशन किया जा सके, जिसे वैक्सीन नहीं लगी है।

कोरोना के 44 मरीज मिले

राजधानी में शनिवार को 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 21 पुरुष एवं 23 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, कुल 63 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। राजधानी में अब कोरोना के 328 एक्टिव मरीज बचे हैं। शनिवार को आलमबाग में 10, अलीगंज में 7, सरोजनीनगर में 7, चिनहट में 5, इंदिरानगर में 4, एनके रोड में 2, रेडक्रास में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमित में 6 की कांटेक्ट हिस्ट्री और 1 की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। जबकि, हल्के लक्षण पर जांच में 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को भी राजधानी में कई लोगों ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई है, जिनकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।