- आज वैक्सीनेशन महा अभियान,

- 11 जिला अस्पतालों समेत सीएचसी-पीएचसी व कार्यस्थलों पर बनेंगे 336 बूथ

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना भी किसी भी आईडी के साथ मौके पर लगवा सकते हैं वैक्सीन

-------

LUCKNOW: कोविड वैक्सीनेशन के तहत स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को दूसरे महाभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत एक दिन में 83 हजार 800 लाभार्थियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लाट बु¨कग नहीं करा पाने वाले लोग सीधे इन केंद्रों पर कहीं भी जाकर अपना टीकाकरण करा सकेंगे।

लोग कोई भी आइडी दिखाकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। इसमें ड्राइ¨वग लाइसेंस, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट, वोटर आइडी, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन इत्यादि में से कोई भी आइकार्ड लेकर मौके पर रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज ले सकते हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग इसमें वैक्सीन लेने के पात्र होंगे।

मौके पर ही करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एमके सिंह ने बताया कि 11 जिला अस्पतालों (बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानी लक्ष्मी बाई, केजीएमयू, लोहिया, भाऊराव देवरस, रामसागर मिश्र अस्पताल, साढ़ामऊ, ठाकुरगंज टीबी अस्पताल, झलकारीबाई, अवंतीबाई चिकित्सालय और 19 शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नादर्न रेलवे चिकित्सालय समेत 65 अन्य कार्य स्थलों पर 116 सत्र व 336 बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 250 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ध्यान रहे कि आनलाइन बु¨कग व रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाने वाले लोग केवल 65 कार्य स्थलों पर ही मौके पर रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन लगवा सकेंगे।

इन कार्यस्थलों पर लगेंगे टीके

सूचना निदेशालय हजरतगंज, एलडीए गोमतीनगर, हाईकोर्ट, नगरनिगम, नाका ¨हडोला, महामना मालवीय स्कूल, अग्रसेन कालेज जानकीपुरम विस्तार, शिव मंदिर महानगर कोतवाली के पीछे, दुर्गा मानस मंदिर चिनहट, ओमहरी कांपलेक्स अलीगंज, लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन आफिस संस्कार प्लाजा अमीनाबाद, हरभज रामकृपा देवी ट्रस्ट चारबाग, भारतीय कांपलेक्स कपूरथला, दीप प्लाजा, कुर्सी रोड, पावर हाउस चौराहा भरवांखुर्द, सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनगंज, बाबा बालकदास ठाकुरगंज चौराहा, चंदननगर गुरुद्वारा आलमबाग व अन्य प्रमुख स्कूल और कालेज। कोवैक्सीन सिविल, लोकबंधु, आरएलबी इत्यादि स्थानों व कुछ कार्यस्थलों पर रहेगी।