- अब अगले संडे को खुलेगा स्लॉट, 49 सेंटर्स पर होगा वैक्सीनेशन

LUCKNOW: राजधानी में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जबसे 18 वर्ष से 44 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, तब से बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। रविवार को भी अगले 6 दिनों के लिए होने वाले वैक्सीनेशन के सभी स्लॉट सिर्फ आधा घंटा में ही फुल हो गए। अब अगले रविवार को दोबारा स्लॉट खुलेंगे।

सेकंड डोज के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं

इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह ने बताया कि इस बार 49 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसबार कोविशील्ड और को-वैक्सीन दोनों लगाई जाएंगी। जिसमें 42 सेंटर्स पर कोविशील्ड और 7 सेंटर्स पर को-वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन पहले की ही तरह चलता रहेगा। अब कोविशील्ड की दूसरी डोज 12 से 16 सप्ताह के बाद और को-वैक्सीन 28 दिनों के बाद लगाई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है। अपने सेंटर्स पर सीधे जाकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं।