लखनऊ (ब्यूरो)। अलीगंज में रोड रेज में रईसजादों ने तीन भाइयों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे एक भाई की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद की शुरूआत चाय की दुकान पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था। कार सवार दबंगों ने विवाद के बाद युवक का पीछा कर उसके घर के बाहर झगड़ा शुरू कर दिया। इस के बाद कार सवार युवकों ने तीनों भाइयों को कार से कूचल दिया। एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य भाई घायल हो गए। दोपहर को आक्रोशित परिजनों ने युवक के शव को सीतापुर हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

अहिबरनपुर निवासी दीप डाला लेकर आजमगढ़ गए थे। वहां सामान उतारकर देर रात घर लौट रहे थे। खदरा में मदेयगंज ढाल के पास रात करीब तीन बजे चाय की दुकान पर उन्होंने डाला खड़ा किया। इसके बाद चाय पीने चले गए। इसी बीच बाइक और कार से कुछ युवक वहां पहुंचे। युवकों ने हार्न बजाते हुए दीपू से डाला हटाने को कहा। इस पर दीपू ने युवकों से कहा कि वह अपनी गाडिय़ां थोड़ी आगे खड़ी कर लें। इसी बात से नाराज युवकों ने दीपू की पिटाई कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। इसके बाद दीपू डाला लेकर घर चले गए।

घर तक पीछा कर किया हमला

दीपू की पिटाई करने के बाद भी हमलावरों का मन नहीं भरा और वे पीछा करते हुए उनके घर पहुंच गए। दीपू के घर के बाहर पहुंचे युवकों ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर दीपू के भाई राकेश और मुकेश घर से बाहर निकले। इस दौरान दोनों गुटों में हाथापाई हुई। करीब एक घंटे तक वहां हंगामा चलता रहा। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस बीच हमलावर वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर से आ गए। दीपू घर के भीतर थे। हमलावरों के दोबारा आने और गाली गलौज सुनकर वह बाहर निकले तो वहां आरोपियों की संख्या ज्यादा थी।

कार में फंस कर घसीटता चला गया

एसयूवी कार से भी कई युवक पहुंचे थे। आरोप है कि कार सवार साहिल सोनकर ने वहां पहुंचते ही अपने साथियों को भड़का दिया। इसके बाद दीपू को कार से रौंदने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी बढ़ाई। पहली बार दीपू ने भागकर जान बचा ली, लेकिन आरोपी ने दोबारा गाड़ी पीछे कर दीपू और उनके भाइयों को रौंद दिया। कार में दीपू फंस गए, जिन्हें काफी दूर तक आरोपी घसीटकर ले गया और फिर भाग निकला। तीनों भाइयों को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दीपू की मौत हो गई।

तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार ने बताया कि खदरा में रिषभ और अनुज का दीपू से विवाद हुआ था। आरोपी पीछा कर दीपू के घर गए और मारपीट की। इसके बाद साहिल सोनकर को फोन कर बुलाया था। साहिल ने कार से कुचलकर दीपू की हत्या कर दी। अनुज, रिषभ और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। साहिल के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज किए गए थे। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

आरोपी ऋषभ के मुताबिक कार में डाला टकराने को लेकर विवाद हुआ था। पीछा करके चालक को पकडऩे पर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद यह घटना हुई। वहीं, दीपू की पत्नी रोशनी का रो रोकर बुरा हाल है। वह अपनी बेटी गुड्डी और बेटे ऋषभ के भविष्य को लेकर परेशान है। लोगों ने सरकार से दोनों की परवरिश के लिए मुआवजा की मांग की है। इसे लेकर आक्रोशित परिजनों ने सीतापुर हाईवे पर दीपू का शव रखकर प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने उन्हें आश्वासन देकर समझाबुझा कर शांत कराया।

चाय की दुकान के पास कर रहे थे नशेबाजी

दीपू के भाई मुकेश के मुताबिक भाई दीपू ने बताया था कि पाल चाय के पास एक दोस्त को देखकर नमस्कार किया। इसी बीच वहां नशेबाजी कर रहे युवकों ने समझा कि उन पर कोई कमेंट किया है। इस पर गाली गलौज शुरू कर दी। ये लोग घर तक पहुंचे। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। भाई ही पूरे परिवार का खर्च चलाते थे।

जान से मारने की दी थी धमकी

मृतक दीपू के भाइयों के मुताबिक कार सवार युवकों ने मारपीट के बाद पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके कुछ ही देर बाद उनका एक ग्रुप और आ गया। जिसके बाद सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए कार चढ़ा दी। हम दोनों किनारे होने के चलते उछलकर दूर जा गिरे। वहीं भाई कार के नीचे आ गया। सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। वहीं हम लोगों के सिर, हाथ और कमर में चोट आई।