लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको चटोरी गली से लेकर मरीन ड्राइव की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। इसकी वजह यह है कि चटोरी गली से लेकर मरीन ड्राइव तक की तस्वीर बदलने का काम शुरू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक तरफ तो वेंडिंग जोन को व्यवस्थित किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ रोज शाम को चार घंटे तक वाहनों के आवागमन पर भी रोक रहेगी। इसी तरह मरीन ड्राइव डेवलपमेंट के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है।

डेवलपमेंट ऑफ चटोरी गली

1-चटोरी गली की सफाई पर रहेगा फोकस

2-खाली पड़ी दुकानों को एक पद्धति के तहत एलॉट किया जाएगा

3-स्पेशल लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी

4-रोड को भी बेहतर बनाया जाएगा

5-वॉकिंग स्ट्रीट को भी डेवलप किया जाएगा

6-खाने के ठेलों को भी व्यवस्थित किया जाएगा

7-चटोरी गली के सामने खाली जगह को मास्टर प्लान के तहत अच्छी तरह विकसित किया जाएगा

मरीन ड्राइव पर कलर लाइटिंग

चटोरी गली के साथ ही मरीन ड्राइव को भी डेवलप करने संबंधी योजना बनाई जा रही है। अभी तक जो कार्ययोजना बनी है, उससे साफ है कि मरीन ड्राइव में म्यूजिक की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही कलर लाइटिंग, डाइनेमिक लाइटिंग पर भी फोकस किया जाएगा, ताकि मरीन ड्राइव अलग लुक में नजर आए।

सुरक्षा के भी इंतजाम

शाम के वक्त मरीन ड्राइव में लोगों की अच्छी खासी भीड़ होती है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे हैैं। यहां पर चौकीदार भी लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही कई प्वाइंट्स पर सीसीटीवी भी लगाए जाने की योजना है।

पार्किंग भी होगी बेहतर

चटोरी गली में कई बार पार्किंग व्यवस्था बदहाल मिलती है। इसकी वजह से यहां पर आने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए चटोरी गली में पार्किंग की व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा। जिससे चटोरी गली में अधिक से अधिक लोग आ सकें और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। वहीं पार्किंग व्यवस्था किए जाने के बाद लोगों को भी जागरूक किया जाएगा कि उक्त पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करें, ताकि अन्य लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

मॉनीटरिंग के लिए टीमें

चटोरी गली और मरीन ड्राइव के डेवलपमेंट के दौरान जो भी कदम उठाए जाएंगे, उनकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी। यह प्रक्रिया एलडीए की ओर से अपनाई जाएगी। अगर किसी भी कार्य में लापरवाही मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि पहले भी मरीन ड्राइव और चटोरी गली के डेवलपमेंट को लेकर योजनाएं बनी हैैं लेकिन उन्हें इंप्लीमेंट नहीं किया जा सका है। अब जाकर नए सिरे से योजनाओं को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस बार मंडलायुक्त ने योजनाओं को शुरू करने के निर्देश दिए हैैं, ऐसे में साफ है कि जल्द ही चटोरी गली से लेकर मरीन ड्राइव तक डेवलपमेंट होता हुआ नजर आएगा, जिसका सीधा फायदा शहर की जनता को मिलेगा।