- मैनेंजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित

LUCKNOW : आईआईएम समेत देश भर के प्रतिष्ठित प्रबंध संस्थानों में दाखिले के लिए संडे को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का ऑनलाइन आयोजन हुआ। परीक्षा के पहले सेट में स्टूडेंट्स परेशान दिखे। कुल 300 अंकों की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का रहा। इसके तहत पहले और दूसरे सेट में 24-24 प्रश्न पूछे गए। तीसरे सेट में 26 प्रश्न पूछे गए।

कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान

दरअसल, रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए ऑनलाइन केंद्र बनाए गए थे। आलमबाग के रोहित सिंह ने बताया कि केंद्र पर प्रवेश से पूर्व सैनिटाइजेशन टनल से गुजारा गया। परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त दूरी को ध्यान में रखकर बैठाया गया था। कुछ अभ्यर्थियों का कहना था कि पात्र अभ्यर्थी की पहचान करने के लिए परीक्षा केंद्र पर मास्क उतरवाकर भी देखा गया।

इंग्लिश के सवाल कठिन

परीक्षार्थियों के मुताबिक परीक्षा के पहले सेट वर्बल एबिलिटी री¨डग कांप्रिहेंशन (वीआरसी) में पूछे गए इंग्लिश के सवाल काफी कठिन रहे। इंदिरानगर के पंकज यादव ने बताया कि वीएआरसी के सवालों को समझने में काफी परेशानी हुई। इसके अलावा क्वांटीटेटिव एबिलिटी के सवाल भी काफी कठिन थे। क्वांट्स के सवालों को सॉल्व करने में बहुत समय लग गया। वहीं कुछ अन्य विद्यार्थियों ने पेपर को काफी आसान बताया। उनके मुताबिक डेटा इंटरप्रटेशन लॉजिकल रीज¨नग (डीआइएलआर) के सवाल कठिन भी थे और आसान भी।