लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात का सफर करने वाले हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, इन दिनों मुंबई समेत सूरत की तरफ से जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग चरम पर पहुंच गई है। इससे ट्रेनों में अधिक भीड़-भाड़ हो गई है। ऐसे में नार्दर्न रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। 14 जुलाई से लखनऊ से होकर मुंबई की तरफ जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेनें चलने से पैसेंजर्स को राहत मिलेगी।

बादशाह नगर और ऐशबाग से चलेगी टे्रन

नार्दर्न रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल 14 जुलाई को गोरखपुर से सुबह 9.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा के रास्ते बादशाह नगर दोपहर 2.02 बजे और 14.40 बजे ऐशबाग होकर रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन कानपुर, टुंडला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा सूरत, वापी, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनल शाम 4 बजे पहुंचेगी।

वापसी का ये रहेगा समय

वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल टे्रन 15 जुलाई, बांद्रा से रात 22.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर के रास्ते होते हुए रात 12.55 बजे ऐशबाग और रात 1.20 बजे बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर रवाना हो जाएगी। यहां से यह ट्रेन गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद के रास्ते हुए सुबह 6.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 1 दिव्यांग कम्पार्टमेंट, साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच, 16 कोच आरक्षित, 4 जनरल समेत कुल 22 कोच होगा।

1.25 बजे ऐशबाग से होगी रवाना

वहीं, ट्रेन नंबर 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर वीकली ट्रेन का संचलन गोरखपुर से 15 जुलाई और महबूबनगर से 17 जुलाई से किया जाएगा। यह स्पेशल 05303 ट्रेन 15 जुलाई को गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे चलेगी। इसके बाद यह खलीलाबाद, गोंडा के रास्ते दोपहर 1.25 बजे ऐशबाग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद कानपुर, उरई, वीरंागना लक्ष्मीबाई जं। भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर, कागजनगर, बेल्लमपल्ली, रामगुंडम, काजीपेट, काचीगुडा, शादनगर, जदचर्ला होते हुए शाम 7.30 बजे महबूबनगर पहुंचेगी। जबकि वापसी 17 जुलाई को महबूबनगर से शाम 7 बजे चलेगी और उक्त सभी रास्तों से होते हुए रात 2.05 बजे ऐशबाग आएगी और सुबह 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

बालाजी के लिए भी स्पेशल ट्रेन

05011 गोरखपुर-ढेहर ट्रेन 13 जुलाई गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी के रास्ते दोपहर 3.52 बजे गोमतीनगर और शाम 4.45 बजे ऐशबाग आएगी। इसके बाद कानपुर, इटावा आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर के रास्ते सुबह 4.20 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह 05012 ट्रेन 14 जुलाई को ढेहर का बालाजी से सुबह 9.30 बजे चलकर रात 10.20 बजे ऐशबाग और 10.52 बजे गोमतीनगर आएगी। इसके बाद यह ट्रेन सुबह 4.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसमें कुल 20 कोच लगाये जाएंगे।