लखनऊ (ब्यूरो)। जलकल के अधिकारियों की माने तो गऊघाट स्थित बालागंज इंटेक के चार ट्रांसफॉर्मर्स की मरम्मत कराई जाएगी। जिसकी वजह से बालागंज जलकल के दो पंपों को गोमती का पानी (रॉ वॉटर) नहीं मिल सकेगा। जिसका सीधा असर जलापूर्ति पर पड़ेगा।

30 मार्च से 1 अप्रैल

जलकल के अधिकारियों की माने तो 30 मार्च से एक अप्रैल तक पानी संकट रह सकता है। जिन इलाकों में पेयजल संकट रहेगा, वो सभी घनी आबादी वाले हैैं। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पानी आवश्यकतानुसार खर्च करें

अगर जनता को पेयजल संकट से बचना है तो साफ है कि हर किसी को आवश्यकतानुसार ही पेयजल खर्च करना होगा। जिससे पानी के लिए उन्हें इधर-उधर न जाना पड़े। जलकल अधिकारियों का कहना है कि प्रयास किया जाएगा कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर्स के मेंटीनेंस का काम पूरा करा लिया जाए, जिससे जनता को भरपूर पानी मिल सके।

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

- राजाजीपुरम

- सआदतगंज

- कश्मीरी मोहल्ला

- दौलतगंज

- ठाकुरगंज

- कैंपवेल रोड

- कन्हैया माधवपुर

- मुसाहिबगंज

- ठाकुरगंज

- मुफ्तीगंज

- बालागंज

- गऊघाट

नोट- कुछ अन्य इलाकों में भी रहेगा जल संकट।