लखनऊ (ब्यूरो)। नए साल के आगाज के बाद शहर में लगातार बढ़ रही सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं। बीते दो दिनों से कोहरे और गलन के बाद बुधवार को सुबह शहर में मौसम अचानक बदल गया। शहर के कई इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश हुई। बारिश के कारण दिन के पारे में 1.7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई। दिन का पारा 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, रात का पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि गुरुवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। साथ ही दिन भर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश के साथ कोल्ड डे कंडीशन की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने शहर में 0.8 मिमी बारिश रेकॉर्ड की।

घना कोहरा हो सकता है

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिणी हरियाणा के ऊपर अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के मध्यवर्ती व उत्तरी भाग में घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं कोल्ड डे होने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में भी सुबह के समय घना कोहरा पड़ने से दृश्यता 200 मीटर से नीचे चली जाने की संभावना है।

यहां गुरुवार को बारिश की संभावना

कानपुर देहात, रायबरेली, कानपुर नगर, जालौन, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, बांदा, महोबा, सोनभ्रद व आसापास के जिलों में बारिश का अनुमान है।

इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी

गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, रामपुर, मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सहारनपुर, शामली समेत अन्य जिलों में कोल्ड डे कंडीशन की चेतावनी जारी की गई है।