लखनऊ (ब्यूरो)। शनिवार की तरह ही रविवार को भी पूरा दिन जमकर बारिश हुई। जिसकी वजह से लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ा। झमाझम बारिश के कारण विकासनगर में जहां रोड धंस गई, वहीं कई अन्य इलाकों में वॉटर लॉगिंग की भी समस्या सामने आई, जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। रविवार सुबह मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। कुछ समय के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद से लेकर देर रात तक कई बार रुक रुक कर बारिश हुई। जिसकी वजह से सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला। दोपहर के वक्त चली तेज हवाओं ने लोगों को फिर से ठंडक का अहसास करा दिया। दिन के तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 22.4, जबकि न्यूनतम तापमान 16.2 दर्ज किया गया।

अचानक धंस गई रोड

तेज बारिश की वजह से एक बार फिर से गुलाचीन मंदिर से शिव मंदिर होते हुए लेबर अड्ढे की तरफ जाने वाली रोड धंस गई। यहां पर करीब सात मीटर लंबाई, पांच मीटर चौड़ाई और लगभग पांच मीटर गहरा गड्ढा हो गया। जिस वक्त गड्ढा हुआ, वहां से एक कार गुजर रही थी, जो गड्ढे में फंस गई। हालांकि, कार सवार हताहत नहीं हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढे के आसपास बैरीकेडिंग करके ट्रैफिक डायवर्ट किया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति देखी।

इस वजह से हुआ गड्ढा

निरीक्षण में यह जानकारी सामने आई कि रोड के नीचे बिछी जल निगम की ट्रंक सीवर लाइन से लगातार हो रहे पानी के रिसाव के कारण रोड के नीचे की मिट्टी धीरे-धीरे कट गई, जिसके कारण ही अचानक रोड का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से बैठ गया। उधर, सुएज कंपनी की टीम मौके पर पहुंची पानी के रिसाव को रोकने के लिए कवायद तेज की। रिसाव की मरम्मत का काम समाप्त होने के बाद ही रोड रेस्टोरेशन का काम कराया जाएगा। फिलहाल तब तक 40 हजार लोगों को बदले हुए मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।

वॉटर लॉगिंग ने बढ़ाई मुश्किलें

तेज बारिश के कारण एक बार फिर से जलनिकासी के दावों की पोल खुल गई। विकासनगर सेक्टर 14, तकरोही समेत कई इलाकों में वॉटर लॉगिंग की समस्या सामने आई। अगर बारिश लगातार हुई होती तो स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो जाती। नगर निगम की ओर से हर बार वॉटर लॉगिंग की समस्या को दूर करने के लिए प्लानिंग तो की जाती है, लेकिन प्रॉपर इंप्लीमेंटेशन न होने की वजह से लोगों को वॉटर लॉगिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है।

हवा की गुणवत्ता सुधरी

लगातार हो रही बारिश का सीधा असर हवा की गुणवत्ता पर भी देखने को मिला। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों से साफ है कि राजधानी का एक्यूआई 67 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। शनिवार को एक्यूआई 86 रहा था, जबकि शुक्रवार यानि एक मार्च को 109 दर्ज किया गया था। राजधानी के अन्य इलाकों का एक्यूआई इस प्रकार रहा

एरिया एक्यूआई

गोमतीनगर 76

अलीगंज 45

लालबाग 64

तालकटोरा 65