गोरखपुर (ब्यूरो)। जिला और ब्लॉक स्तर पर सभी हेल्थ कर्मियों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। हेल्थ कर्मियों की ओर से लगातार पब्लिक को अवेयर किया जा रहा है। साथ ही दस्तक अभियान के तहत डोर-टू-डोर जाकर क्या करें, क्या न करें। इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। यह कर रहे हैं अवेयर।

लू-हीट वेव के नियंत्रण के लिए अपील

- अधिक से अधिक पानी पीएं

- हल्के कपड़े पहने

- धूप के चश्में, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें

-अगर खुले में काम कर रहे है तो सिर, चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढकें

-यात्रा करते समय पीने का पानी अपने साथ ले जाएं

-ओआरएस घर में बने हुए पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी सेवन करें

-नीबू, पानी छाछ आदि का इस्तेमाल करें

-परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें

-पंखे, गीले कपड़ों आदि का इस्तेमाल करें

-कार्य स्थल पर ठंडे पाने का पानी रखें

-गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देने की जरूर है।

क्या करें

- बच्चों को खड़ी गाडिय़ों में न छोड़ें

- दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य सूर्य की रोशनी में जाने से बचें

- गहरे रंग के भारी तथा तंग कपड़े न पहनें

- जब बाहर का तापमान अधिक हो तब कार्य न करें

- अधिक गर्मी वाले समय में खाना बनाने से बचें

- रसोई वाले स्थान को ठंडा करने के लिए दरवाजे तथा खिड़कियों को खोल दें।

- शराब, चाय, काफी, कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक आदि के इस्तेमाल करने से बचे।

यह करें व्यवस्था

- कार्यस्थल पर शीतल पेयजल की व्यवस्था

- कर्मियों को सीधी सूर्य की रोशनी से बचने के लिए सावधान करें

- कर्मियों के लिए छायादार कार्यस्थलों का प्रबंध करें, स्थायी शेल्टर का निर्माण

- तापमान के अधिक होने पर कर्मियों की संख्या बढ़ाएं और कार्य की गति को धीमा करें

लू और गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की है। सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व और दवाओं को उपलब्ध कराया जा चुका है। साथ ही डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ को अलर्ट कर दिया गया है।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ