लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए प्रवर्तन जोन-2 एवं प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने अभियान चलाकर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही की। अभियान के दौरान काकोरी में अवैध प्लाटिंग कर विकसित की जा रही वेलकेम सिटी को ध्वस्त किया गया, वहीं, जानकीपुरम क्षेत्र में अवैध तरीके से किये जा रहे तीन व्यवसायिक निर्माणों को सील किया गया।

8 बीघा में अवैध प्लॉटिंग

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मुकेश यादव व अन्य द्वारा काकोरी के मौदा में टीएस मिश्रा कॉलेज से पहले लगभग आठ बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए वेलकम सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने निर्माण स्थल पर विकसित की गई कच्ची सड़कें, नाली व बाउंड्री वॉल आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

जानकीपुरम में तीन अवैध निर्माण सील

प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि अतुल पांडेय व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-6 में आयुष विहार कालोनी में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सेटबैक को प्रभावित करते हुए भूतल तथा प्रथम तल आदि का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, अजीत मौर्या व अन्य द्वारा सेक्टर-6 में जेपी होम्यो फार्मेसी कॉलेज के सामने स्वागतम लॉन के बगल में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट व प्रथम तल आदि का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा निर्भय सिंह व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-एफ में भूखंड संख्या-बी-2/131 पर लगभग 288 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। अवैध रूप से किये जा रहे इन व्यवसायिक निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने तीनों अवैध निर्माण को सील कर दिया।

अवैध निर्माणों की बन रही लिस्ट

वीसी के निर्देश पर एलडीए के सभी जोन में अवैध निर्माणों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। इस लिस्ट में आवासीय और कॉमर्शियल दोनों तरह के अवैध निर्माण शामिल किए जा रहे हैैं। लिस्ट में ऐसे निर्माणों को भी शामिल किया जाएगा, जो बिना नक्शा पास कराए ही तन गए हैैं। ऐसे निर्माणों के खिलाफ सीलिंग या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। वीसी ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि ज्यादातर रो हाउसेस का निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए हो रहा है। ऐसे में पब्लिक की गाढ़ी कमाई फंस रही है। ऐसे में वीसी ने निर्देश दिए हैैं कि जोनवार अभियान चलाकर अवैध रो हाउसेस के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें सील किया जाए। शहर के साथ-साथ आउटर एरिया में भी अवैध निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा है। विशेषकर उन एरियाज पर फोकस है, जहां आने वाले समय में एलडीए की योजनाएं लांच होनी हैैं।