लखनऊ (ब्यूरो)। मैं बस्ती में तो मेरी वाइफ हिमानी राजधानी में जॉब करती है। हम लोग अक्सर छुट्टियों या त्यौहार पर ही मिल पाते हैं। इस बार वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने का प्लान बनाया है। मैं लखनऊ पहुंचकर उसको सरप्राइज देने वाला हूं। इसके बारे में किसी को बताया भी नहीं है। आखिर इस दिन को स्पेशल भी तो बनाना है। वो मेरे हर सुख-दुख में मेरा साथ देती है। हम दोनों भले ही दूर-दूर रहते हो, लेकिन इसके बावजूद हम लोगों के बीच गजब की केमिस्ट्री और अंडरस्टैंडिंग है।
आकाश पांडे

स्पेशल गिफ्ट भेजा है
मेरे हसबैंड सतीश गुप्ता दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं। वे बेहद कम समय के लिए घर आते हैं। इस बार वेलेंटाइन डे पर मैने उनके लिए काफी कुछ स्पेशल किया है। उनकी पसंद की कपड़े, परफ्यूम को बतौर गिफ्ट भेजा है, जो उनको वैलेंटाइन डे के दिन ही मिलेगा। ऐसे में उनको इस खास दिन खास सरप्राइज मिलने वाला है। इसमें मेरे बच्चों ने मेरी काफी मदद की है। वो भले ही मुझसे दूर रहते है लेकिन, हम दोनों के बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ है।
श्वेता गुप्ता

बाहर घूमने का सरप्राइज गिफ्ट
मैं लखनऊ और मेरे हसबैंड संतोष वाराणसी में जॉब करते हैं। इस बार वेलेंटाइन डे पर हम दोनों बाहर घूमने जा रहे हैं। जो इन्होंने मुझे वैलेंटाइन डे के गिफ्ट के तौर पर दिया है। मैं उनके इस सरप्राइज से बेहद ही खुश हूं, क्योंकि इनको आफिस से जल्दी छुट्टी नहीं मिलती है। ऐसे में हम लोगों का बाहर जाना, खासतौर पर मेरे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। मैंने भी इनके लिए सरप्राइज गिफ्ट लिया है। इनको वॉच का काफी शौक है। इनके लिए फिटनेस वॉच ली है।
शिप्रा मौर्या

एडवेंचर ट्रिप पर जाएंगे
मेरे हसबैंड अमर नेवी में जॉब के सिलसिले में अंडमान में रहते हैं। हमारी एनिवर्सरी फरवरी में ही पड़ती है। ऐसे में यह मंथ हमारे लिए बेहद खास है। हालांकि, इसबार ये काम से मुंबई गए हुए हैं, इसलिए हम लोग ने आगे समय मिलने पर किसी आईलैंड पर एडवेंचर ट्रिप करने का प्लान बनाया है, ताकि हम लोग कुछ पल खुद के साथ बिता सकें। वैसे वेलेनटाइन डे पर इनको फूलों का बुके जरूर भेजूंगी, ताकि यह दिन उनपे के लिए खास बन जाए।
पल्लवी