लखनऊ (ब्यूरो)। मडिय़ांव इलाके में रविवार को एमडी कान्वेंट स्कूल की बिल्डिंग के पास एक महिला बेहोशी की हालत में मिली। लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि महिला से रेप कर यहां फेंक दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं इस मामले में महिला के पति ने कई लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस मडिय़ांव थाने में दर्ज कराया है।

नशे में मारी थी स्कूटी से टक्कर

मडिय़ांव के डुडौली रहीमनगर निवासी भाविन मोदी ने बताया कि वह पत्नी रूबी मोदी के साथ शनिवार 7 बजे भौरभीट स्थित पेट्रोल पंप में स्कूटी में पेट्रोल भराने गया था। उस समय वे दोनों नशे में थे। पेट्रोल डलवाने के बाद रूबी ने स्कूटी चलाने की जिद की। शराब के नशे में रूबी ने डुडौली के पास एक बुजुर्ग महिल को टक्कर मार दी। यह हादसा होते ही वहां कई लोग जमा हो गए और उन्होंने रूबी की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पर उन्हें भी पीटा गया। 112 पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया।

स्कूटी तलाशने गई

भाविन मोदी ने बताया कि इसके बाद वे दोनों टेंपो से मडिय़ांव थाने स्कूटी लेने आए तो पता चला कि स्कूटी चौकी में खड़ी है। इस पर रूबी दोबारा घटनास्थल पर पहुंच गई। भाविन ने बताया कि वह नशे में था इसलिए वह घर आ गया। रूबी रातभर घर नहीं आई और सुबह उसे बेहोशी की हालत में पाया गया। भाविन का आरोप है कि रूबी जब दोबारा घटनास्थल पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने उसे जमकर पीटा और स्कूल के पास फेंककर चले गए।

रेप की सूचना पर मचा हड़कंप

रविवार सुबह सोशल मीडिया पर महिला से रेप कर उसे घायल अवस्था में फेंकने की सूचना पर हड़कंप मचा गया। दोपहर तक पुलिस पूरे मामले की कड़ी को जोड़ती रही। वहीं दोपहर बाद पति के सामने आने पर पूरे मामले का पटाक्षेप होने पुलिस ने राहत की सांस ली।