- आरपीएफ दारोगा की संदिग्ध हालात में गोली लगने से हुई मौत का मामला

LUCKNOW : आरपीएफ में तैनात दारोगा पूरन सिंह नेगी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से हुई मौत के मामले में पत्‍‌नी ने अज्ञात के खिलाफ रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए आलमबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस शुरुआती छानबीन के बाद खुदकुशी का मामला मान कर घटना की जांच कर रही है।

परिवार जता रहा हत्या की आशंका

मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी पूरन सिंह नेगी यहां आलमबाग के सरदारी खेड़ा में किराए के मकान में रहते थे। वहीं उनकी पत्‍‌नी बच्चों के साथ बदरपुर दिल्ली में रहती हैं। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि पूरन चारबाग में तैनात थे। सोमवार को शाम सात से रात 10 बजे की ड्यूटी करने के लिए निकले थे। अगले दिन मंगलवार को उनकी ड्यूटी थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें फोन मिलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बार बार घंटी जाने पर जब फोन नहीं उठा तो उनके घर पर जानकारी की गई। पता चला कि वह सोमवार से आए ही नहीं। शक होने पर सर्विलांस की मदद से पूरन सिंह के फोन की लोकेशन ट्रैस की गई। मानकनगर स्टेशन के बीच बने रेलवे यार्ड के पास झाडि़यों में मिला। पूरन सिंह लहूलुहान पड़े मिले। उनके बाएं सीने पर गोली लगी थी। शव के के पास पूरन सिंह का पर्स, सर्विस रिवाल्वर और नौ कारतूस बरामद किए गए। फॉॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य लिये। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि पत्‍‌नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।