लखनऊ (ब्यूरो)। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर सिंह के मुताबिक आम्रपाली चौकी क्षेत्र स्थित घैला पुल के पास कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में महिला का जला शव मिला है। लगता है कि हत्यारों ने महिला की हत्या कर पहचान मिटाने के लिए कूड़े के ढेर में शव रख पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आसपास के जिलों व शहर के थानों में हुलिए के हिसाब से लापता लोगों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस घटना स्थल की तरफ आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे देर रात या तड़के इधर से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों या लोगों के विषय में जानकारी मिल सके। पुलिस के मुताबिक घटना में तीन से चार लोगों के शामिल होने की आशंका है। जिन्होंने किसी चार पहिया वाहन में महिला को मौके पर लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।

25 से 30 वर्ष की उम्र

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के अनुसार महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और पर की गई और फिर शव को किसी लोडर या चार पहिया वाहन से यहां लाया गया। शव के ऊपर सूखे पत्ते व लकड़ियां डालकर उसे जलाने का प्रयास किया गया। पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या की वजह सामने आ सकेंगे। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल भी की है।