लखनऊ (ब्यूरो)। बाजारखाला थाना क्षेत्र में बुधवार देर-रात एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रही बुजुर्ग महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि अनियंत्रित कार पहले फुटपाथ पर चढ़ी और फिर गुमटी तोड़ते हुए पास ही पड़ी चारपाई पर चढ़ गई। मामले में बाजारखाला थाना पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मौके से फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशे की हालत में था।

कार को धक्का देकर निकाला

बाजारखाला संजय नगर निवासी दीना नाथ यादव घर के बाहर गुमटी रखकर परचून की दुकान चलाते हैं। बुधवार रात गुमटी के पास चारपाई डाल कर उनकी मां लीलावती (70) सो रही थीं। पोते आदित्य ने बताया कि रात करीब एक बजे तेज आवाज सुन कर घर के और स्थानीय लोग जाग गए। बाहर आकर देखा तो एक कार गुमटी तोड़ते हुए चारपाई पर चढ़ी थी। आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद से कार को धक्का देकर बाहर बुजुर्ग को बाहर निकाला।

कार छोड़ भागा आरोपी

हादसे के बाद नीचे फंसी लीलावती गंभीर रूप से घायल थीं। वहीं, कार सवार युवक भाग निकले। घायल की गंभीर हालत में देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उनको ट्रामा सेंटर भिजवाया, साथ ही क्रेन मंगवाकर कार को थाने ले गई। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था और हादसे के बाद वह कार छोड़कर भाग गया।

मृतका के बेटे ने दी तहरीर

इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है। इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि मारुति कार करेंहटा निवासी धीरज वर्मा की है। उनका छोटा भाई नीरज वर्मा गाड़ी चला रहा था। मृतका के बेटे दीनानाथ यादव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया।