लखनऊ (ब्यूरो)। कल्यानपुर प्रगति विहार कालोनी स्थित एक मकान में गुरुवार को मोनिका नाम की महिला का शव बाथरूम में संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला। मामले में मोनिका के पिता सनद कुमार ने बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। गुडंबा थाना पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दहेज को लेकर परेशान
बाराबंकी के देवरा निवासी सनद कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है कि 18 जनवरी 2023 को बेटी मोनिका की शादी कल्यानपुर के प्रगति विहार निवासी अभिषेक जैसवार से की थी। विवाह में अभिषेक की मां स्नेहलता की मांग पर 15 लाख कैश व अन्य सामान दिया था। शादी के अगले दिन से ही बेटी की सास स्नेहलता, पति अभिषेक, ननद कल्पना, अल्पना, नंदोई रवींद्र और रंजीत, भांजे यथार्थ और अभिषेक का मामा सुमेंद्र अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बेटी को परेशान करने लगे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने कई बार उनकी बेटी की पिटाई की है। जिससे वह अक्सर परेशान रहती थी, आरोप है कि गुरुवार को ससुरालीजनों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी। उसके शव को बाथरूम में लगे कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर लटका दिया है। वहीं, गुडंबा थाना प्रभारी बताया कि पति अभिषेक, सास स्नेहलता, ननद कल्पना, अल्पना और मामा सुमेंद्र को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नंदोई रवींद्र और रंजीत, भांजे यथार्थ की तलाश जारी है।
************************************************
24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
बुधवार रात कैसरबाग स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट के पास घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम सृष्टि गुप्ता की वाहन से कुचलने से मौत हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हेक्टर गाड़ी से बच्ची को कुचला गया था। जांच में सामने आया कि गाड़ी लखीमपुर निवासी मो। मुजतबा की है। ऐसे में पुलिस 24 घंटे बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कैसरबाग थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तार के लिए टीम रवाना कर दिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि मूलरूप से बाराबंकी की रहने वाली सृष्टि अपने मामा के घर लखनऊ के कैसरबाग स्थित घसियारी मंडी में आई थी। बुधवार रात करीब आठ बजे खेल रही थी। तभी हेक्टर गाड़ी ने उसे रौंद दिया था। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। वहीं, कैसरबाग थाना पुलिस ने सृष्टि की मां कंचन गुप्ता की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ बनती धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।