- दौराला, सरधना और सरूरपुर खुर्द ब्लॉक में होना है मतदान

- 549 मतदान स्थलों होगा मतदान, 23 अतिसंवेदनशील प्लस

Meerut : ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य में आखिरी चरण का घमासान आज होगा। प्रशासन की ओर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी के मन में सिर्फ एक ही इच्छा है कि पिछले दो महीनों की तपस्या पर पानी न फिर जाए। पहले जिला पंचायत और फिर ग्राम पंचायत के तीन चरणों के चुनावों के बाद जिला प्रशासन और पुलिस का अधिकारी नहीं चाहता कि मतदान के इस पड़ाव में कोई चूक हो। ऐसे में हरेक कर्मचारी और अधिकार को साफ कर दिया गया है कि एक फीसदी चूक की भी गुंजाइश न छोड़ी जाए। बता दें कि बुधवार को दौराला, सरधना और सरूरपुर खुर्द में मतदान होंगे।

मैदान में 2452 प्रत्याशी

तीनों ही ब्लॉकों की बात करें तो कुल प्रत्याशी 2452 हैं, जिनमें से 759 प्रत्याशी ग्राम प्रधान के हैं और 1703 प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। तीनों ही ब्लॉकों में आज इन सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगा। तीनों में ग्राम प्रधान के प्रत्याशी दौराला में 298, सरधना में 235 हैं। जबकि सरूरपुर खुर्द ब्लॉक में 226 प्रत्याशी मैदान में हैं।

549 मतदान स्थल

अगर बात मतदान स्थलों की करें तो तीनों ही ब्लॉकों में 549 मतदान स्थलों पर वोटिंग होगी। अगर ब्लॉकवार बात करें तो दौराला में 70 मतदान केंद्र और 173 मतदान स्थल बनाए गए। जबकि सरधना ब्लॉक में 64 मतदान केंद्र और 185 मतदान स्थल और सरूरपुर खुर्द ब्लॉक में 68 केंद्र और 191 स्थल बनाए हैं। जबकि ग्राम पंचायतों की बात करें तो दौराला में 45, सरधना में 39 और सरूरपुर खुर्द में 29 को मिलाकर कुल 113 ग्राम पंचायतें हैं।

2292 कर्मचारी कराएंगे चुनाव

तीसरे चरण के चुनाव में तीनों ही ब्लॉकों में कुल 2292 कर्मचारियों को लगाया गया है। दौराला में एक पीठासीन अधिकारी और 3 मतदान अधिकारियों को मिलाकर 712 कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। वहीं सरधना में इनकी संख्या 776 रहेगी। वहीं सरूरपुर खुर्द ब्लॉक में 804 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

8 जोन में बंटे तीनों ही ब्लॉक

दौराला, सरधना और सरूरपुर खुर्द ब्लॉक में 9 जोन, 50 सेक्टर और 23 स्टेटिक में बांटा गया है। अगर दौराला की बात करें तो 3 जोन, 15 सेक्टर और 7 स्टेटिक अधिकारियों लगाया गया है। वहीं सरधना ब्लॉक में 3 जोन, 16 सेक्टर और 10 स्टेटिक अधिकारियों लगाया गया है। वहीं सरूरपुर खुर्द ब्लॉक में 3 जोन, 19 सेक्टर और 6 स्टेटिक अधिकारियों लगाया गया है।

99 अतिसंवेदनशील प्लस

चौथे चरण के मतदान में 23 अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर अधिकारियों और पुलिस की नजर रहेगी। पहले ही इस चुनाव को संप्रदायिकता का असर दिखाकर प्रशासन को अलर्ट किया जा चुका है। अगर बात अतिसंवेदनशील केंद्रों की बात करें तो 86 केंद्र हैं। ऐसे में कोई भी किसी तरह की चूक करने को तैयार नहीं है। जहां दौराला में 7 अतिसंवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं, वहीं अतिसंवेदनशील केंद्रों की संख्या 36 है। सरधना में 10 अतिसंवेदनशील प्लस और 10 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। सरूरपुर खुर्द में 6 अतिसंवेदनशील प्लस और 40 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं।

3.41 लाख से अधिक मतदाता

चौथे चरण के चुनावों में करीब साड़े तीन लाख मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। तीनों ही ब्लॉक में कुल मतदाताओं की संख्या 3,41,290 हैं। अगर ब्लॉकवार बात करें तो दौराला में दोबारा पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं की संख्या 1,06,987 हैं। सरधना ब्लॉक में 1,14,151 और सरूरपुर खुर्द ब्लॉक में 1,20,152 हैं।

पोलिंग पार्टियां रवाना

तीनों ही ब्लॉकों में उनके मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। दौराला में सर श्रीराम इंटर कॉलेज से 178 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। वहीं सरधना ब्लॉक में सेंट चा‌र्ल्स इंटर कॉलेज, सरधना से 194 पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। सरूरपुर खुर्द ब्लॉक में संजय गांधी स्नातकोत्तर कॉलेज से 201 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।