16 विभागों की भागेदारी से मेरठ आएंगी रैपिड रेल

दिल्ली-मेरठ के बीच विभागों के कोऑर्डिनेशन से चल रहे 25 तरह के कार्य

एडीबी से लोन अप्रूवल से पहले शुरू करना होगा प्रथम चरण के लिए निर्माण कार्य

Meerut। 16 विभागों की भागेदारी से मेरठ में रैपिड रेल आएगी। फिलहाल, गाजियाबाद से मेरठ तक केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 25 तरह के कार्य चल रहे हैं। जिसमें जिला प्रशासन की भागेदारी गाजियाबाद और मेरठ जनपद में भूमि अधिग्रहण की है जबकि विकास प्राधिकरणों को स्टेशन और डिपो के जमीन जमीन उपलब्ध कराना है। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के निर्देशन में सभी 15 विभाग रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए काम कर रहे हैं। कार्यदायी संस्था नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) है।

ये है जिम्मेदारी

डीएम गाजियाबाद

दुहाई में डिपो के लिए 67.1898 हेक्टेयर प्राइवेट लैंड का अधिग्रहण कराना।

गाजियाबाद जनपद के विभिन्न रैपिड स्टेशन के लिए प्राइवेट लैंड का अधिग्रहण कराना।

दुहाई डिपो (2.92 हेक्टेयर) और दुहाई स्टेशन (0.0119 हेक्टेयर) के लिए सरकारी भूमि को ट्रांसफर कराना।

डीएम मेरठ

मोदीपुरम डिपो के लिए 71.58 हेक्टेयर प्राइवेट लैंड का अधिग्रहण कराना।

मेरठ जनपद के रैपिड स्टेशन के लिए प्राइवेट लैंड का अधिग्रहण कराना।

मोदीपुरम डिपो के लिए दौराला गांव में 3.09 हेक्टेयर जमीन का पुन‌र्ग्रहण कराना।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

हिंडन मोटेल की 29166 वर्ग मीटर जमीन का एलाटमेंट कराना।

मेरठ विकास प्राधिकरण

कॉस्टिंग यार्ड के लिए 28 हेक्टेयर अस्थायी लैंड का एलाटमेंट कराना।

शताब्दीनगर रेलवे स्टेशन के लिए 4000 वर्ग मीटर लैंड का एलाटमेंट कराना।

मेरठ नार्थ रेलवे स्टेशन के लिए एमडीए की 1250/2247 वर्ग मीटर लैंड का एलाटमेंट

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

हिंडन ईकोपार्क की 4000 वर्ग मीटर लैंड का एलाटमेंट कराना।

वैशाली से मोहननगर फ्लाईओवर के बीच नर्सरी की शिफ्टिंग

आरआरटीएस एलाइंगमेंट पर वैशाली से गाजियाबाद तिराहे के बीच पेड़ों को हटाना।

मेरठ तिराहे से दुहाई के बीच स्ट्रीट लाइट के पोल्स की शिफ्टिंग।

यूपी पॉवर ट्रांसमीशन कॉरपोरेशन लिमिटेड

17 एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन की शिफ्टिंग

मुरादनगर स्टेशन के लिए मुरादनगर 220 केवीए सब स्टेशन की 4583 वर्ग मीटर लैंड का अधिग्रहण।

यूपी स्टेट रोड ट्रांसर्पोट कॉरपोरेशन

साहिबाबाद बस डिपो की जमीन पर साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन के लिए 3840 वर्ग मीटर और एंट्री/एक्जिट के लिए 4020 वर्ग मीटर, कुल 7860 वर्ग मीटर भूमि का एलाटमेंट।

मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन के लिए 2220 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण।

मेरठ में भैंसाली स्टेशन के लिए बस अड्डे की 7534 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण और कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए 7586 वर्ग मीटर भूमि का टेंपरेरी अधिग्रहण।

यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन

गुलधर स्टेशन के लिए 6025 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण।

एनएचएआई

दुहाई के समीप ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को क्रॉस करने के लिए परमीशन।

परतापुर के समीप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को क्रॉस करने के लिए परमीशन।

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट

आरआरटीएस कॉरीडोर के बीच प्रोटेक्टेड फारेस्ट एरिया (संजय वन) से पेडों को हटाने की अनुमति।

एसएसपी मेरठ

मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी शिफ्टिंग

एसएसपी गाजियाबाद

कादराबाद पुलिस चौकी की शिफ्टिंग

इसके अलावा

नगर पालिका परिषद मुरादनगर, नगर पालिका परिषद मोदीनगर, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, यूपी एरिगेशन विभाग को आरआरटीएस कॉरीडोर के रास्ते में आ रहे अवरोधों को दूर करना है तो वहीं आवश्यक भूमि का अधिग्रहण/हस्तांतरण कराना है।

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरीडोर पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच स्टेशन और एलीवेटेड कॉरीडोर का निर्माण शुरू हो गया है। प्रशासन, पुलिस समेत विभिन्न 16 विभागों को इस कॉरीडोर के रास्ते में आ रहे अवरोधों को दूर करने, भूमि अधिग्रहण/हस्तांतरण का जिम्मा दिया गया है। सभी विभागों के साथ बैठक कर समय-समय पर कार्य की प्रगति पर अपडेट लिया जा रहा है।

अनीता सी मेश्राम, कमिश्नर, मेरठ मंडल