मेरठ (ब्यूरो)। बेटियां फाउंडेशन द्वारा आरटीओ रोड पर नवरात्रि स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था ने 11 कन्याओं की प्राइमरी शिक्षा की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर अंजू पांडे ने बताया कि बेटियों को स्कूल तक पहुंचाना संस्था का उद्देश्य है। इसी मकसद से यह कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा बेटियों की मदद के लिए कदम उठाए जाते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर बेटी को शिक्षा का अधिकार मिले और वह आगे बढ़े।

बेटियों की संख्या ज्यादा
कार्यक्रम में मंगलवार को सप्तमी पर नवरात्रि में कन्या पूजन किया गया। पूजन के बाद उन्हें उपहार देकर सम्मानित कर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष अंजू पांडेय ने कहा कि बेटी पढ़ेगी तो ही समाज सुधरेगा। अभी भी हमारे देश में महिला साक्षरता में पुरुषों से 14 प्रतिशत पीछे हैं। आज भी 100 में से 30 लोग निरक्षर हैं यानी 10 में से 3 लोग जो लिखना भी नहीं जानते। 12 प्रतिशत बच्चों ने स्कूल का मुंह भी नहीं देखा। इनमें अधिक संख्या बेटियों की ही है। हमें इस तस्वीर को बदलना है।

कन्याओं का पूजन किया
इस अवसर पर अर्चना गुप्ता ने सभी कन्याओं का पूजन किया। मौके पर विश्वनाथ,कुसुम मित्तल जी ने सभी बच्चो को कपड़े व खाने का सामान देकर माता रानी का आशीर्वाद लिया।