कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में हर दिन बढ़ रहा है।

एक मरीज की मौत

Meerut । कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में हर दिन बढ़ रहा है। गुरुवार को 78 नए लोगों में वायरस की पुष्टि हुई, वहीं कोरोना को मात देने वाले 52 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। एक मरीज की मौत हो गई। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि नए मरीजों में 18 हाउस वाइफ और 7 स्टूडेंट्स हैं, जबकि 15 मरीज सíवसमैन हैं। इसके अलावा हेल्थ वर्कर हैं और हाउस हेल्पर पॉजिटिव मिली हैं। कई व्यापारी भी पाजिटिव मिले हैं। जबकि मजदूर भी इसमें शामिल हैं। पल्हैड़ा स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लगाए कैंप में भी तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 3631 हो गया है, जबकि अब तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस 723 हैं। इसमें 114 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। अब तक कुल 2795 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।