कस्टमर बुलाने को लेकर मारपीट, घायल

- भगत सिंह मार्केट में दुकानदारों के बीच हुआ टकराव

- तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Meerut मार्केट में गुरुवार को कस्टमर बुलाने को लेकर दो दुकानदारों मे मारपीट हो गई। हालांकि, दो संप्रदाय के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। पुलिस के मुताबिक एक व्यापारी ने अपने बेटे और कर्मचारियों के साथ मिलकर दूसरे दुकानदार पर हमला कर दिया। आरोप है कि दुकान में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला

नौचंदी थाना एरिया के फूलबाग कालोनी निवासी सीताराम गुप्ता की भगत सिंह मार्केट स्थित मयूर कांप्लेक्स में ¨सघल गारमेंट्स के नाम से दुकान है। पास ही सिसौली निवासी यामीन की सिसौली गारमेंट के नाम से दुकान है। सीताराम गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को वह बेटे धर्मेंद्र और विकास के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी यामीन और उनके बेटे यासीन ने अपने कर्मचारी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के बाद आरोपियों ने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इस दौरान व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।

ग्राहक बुलाने का विवाद

कोतवाली इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि कस्टमर बुलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।