मेरठ ब्यूरो। कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में सीसीएसयू्र गिनीज बुक वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने में सहभागी बनेगा। 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में सीसीएसयू से संबद्धित कॉलेजों के स्टूडेंट्स योग करने की एक साथ शपथ लेंगे। सिर्फ 21 जून को ही नहीं अपितु पूरे वर्ष स्टूडेंट्स को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सीसीएसयू वीसी कार्यालय के कमेटी हॉल में गुरुवार को इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

शपथ भी लेंगे

बैठक की अध्यक्षता वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने की। इसमें कॉलेजों के प्राचार्य शिक्षक और रजिस्ट्रार भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में विश्व योग दिवस के उपलक्ष में पूरे प्रदेश में छात्र एवं छात्राओं शिक्षक कर्मचारी व अन्य अधिकारी पूरे परिवार के साथ योग करने की शपथ लेंगे। योग विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो।राकेश शर्मा ने बताया कि 12 जून से 19 जून तक यह रिकॉर्ड बनाया जाएगा।

योगासन कराए जाएंगे

ऑनलाइन माध्यम से कॉलेज के स्टूडेंट्स को योग कराया जाएगा। इसीलिए सभी कॉलेज इन एक सप्ताह में योग करने के लिए व शपथ लेने के लिए छात्र एवं छात्राओं को सूचित कर दें। साथ ही सभी कॉलेज योगा करने की शपथ लेने के जियो टैग फोटो भी खींच ले उन फोटो को यूनिवर्सिटी को भेज दे जिससे डाटा एकत्र किया जा सके।

8 जुलाई से होगा सत्र शुरू

कॉलेज के साथ बैठक के दौरान सीसीएसयू की वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहा कि 8 जुलाई से शुरू हो जाएगा इसीलिए सभी कॉलेज तैयारी शुरू कर दें। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को सभी कॉलेज प्रतिदिन जरूर देखें कॉलेजों से संबंधित जो भी सूचनाएं है।वह ईमेल के साथ-साथ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाती है इसीलिए सभी को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को प्रतिदिन देखना चाहिए।

रिसर्च पेंटेंट पर काम करें

मौके पर रिसर्च डायरेक्टर प्रो। बीरपाल सिंह ने यूनिवर्सिटी की प्रगति आख्या कॉलेजों के सामने प्रस्तुत की तथा कॉलेजों से कहा कि आप भी प्रेरणा लेते हुए रिसर्च पेटेंट आदि पर काम करें। सभी को रैंकिंग हेतु भी प्रतिभाग करना चाहिए। बैठक में सहायक कुलसचिव सत्य प्रकाश, प्रो। दिनेश कुमार, प्रो। अनिल मलिक, डॉ। नीरज सिंघल, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।