- यूपी बोर्ड इंटर-हाई स्कूल के रिजल्ट में सरधना का दबदबा

- कई स्कूल रहे अव्वल, छात्राओं ने खूब बढ़ाया कस्बे का मान

Sardhna। रविवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षा का परिणाम देख बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। नगर के अधिकतर स्कूलों में बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इस बार संत चा‌र्ल्स इंटर कालेज ने इंटर का टॉपर दिया। जबकि हाईस्कूल की टॉपर केसी जैन ग‌र्ल्स कालेज की अदीबा खान रही। इसके अलावा नगर के सभी स्कूल कॉलेजों में हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट काफी अच्छा रहा।

संत चा‌र्ल्स इंटर कॉलेज में मनुज सिंघवाल सबसे अधिक 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज के अलावा सरधना भी टॉप किया। इसके अलावा रघुनंदन गुप्ता, विपिन गोस्वामी ने 84 प्रतिशत व कपिल सैनी ने 83 प्रतिशत अंत प्राप्त किए। जबकि हाईस्कूल में चंदन ने 87 प्रतिशत अंत प्राप्त कर कालेज टॉप किया। उसके बाद अर्पित ने 86.5 प्रतिशत ने द्वितीय व फराज अली ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कैलाश चन्द जैन कालेज कालेज की अदीबा खान ने हाईस्कूल में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सरधना व कॉलेज टॉप किया। इस कॉलेज की प्रथम टॉपर निकेता पंवार 86 प्रतिशत अंक रही।

संत जोजफ का रिजल्ट

संत जोचफ ग‌र्ल्स इंटर कालेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इंटर में 175 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिनमें से 163 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अचार्य नमि सागर जैन इंटर कालेज में इंटर का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा। जोकि सरधना क्षेत्र में सर्वाधिक है। जबकि हाईस्कूल का रिजल्ट 96.18 प्रतिशत रहा। प्रबंधक धनपाल जैन व प्रधानाचार्य विजय बहादुर ने सभी को बधाई दी। सनातन धर्म ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य वंदना मित्थल ने सभी छात्राओं को बधाई दी।

छात्राओं ने बढ़ाया मान

जैन ग‌र्ल्स हॉयर सैकेंड्री स्कूल का रिजल्ट 95.5 प्रतिशत रहा। कॉलेज में 89 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिनमें से 85 का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा। कॉलेज की कीर्ती ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुधा देवी हायर सैकेंड्री स्कूल का रिजल्ट 98 प्रतिशत रहा। मुस्कान ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संत केशव इंटर कालेज मुल्हेड़ा का रिजल्ट 93 प्रतिशत रहा। आरती ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। किसान इंटर कॉलेज गोटका में हाई स्कूल का रिजल्ट 98 प्रतिशत रहा। बालिका वर्ग में शालू व बालक वर्ग में अर्चित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि इंटर का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा। 347 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 344 ने परीक्षा पास की।