-हाइकोर्ट की अवमानना में फंसे हैं डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त व एमडीए उपाध्यक्ष

-9 अक्टूबर तक गिराना है होटल का अवैध निर्माण, अफसर कर रहे बैठक

Meerut : घंटाघर स्थित अलकरीम होटल के ध्वस्तीकरण को लेकर एमडीए में गुरुवार को अधिकारियों की मैराथन बैठक चली। बैठक के बाद एमडीए वीसी योगेन्द्र यादव ने होटल के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए।

ये है विवाद

दरअसल, घंटाघर एसपी सिटी ऑफिस के पास अलकरीम होटल का निर्माण नगर निगम की भूमि किया गया है। हालांकि शुरुआत में यहां निगम से किराए पर दुकानें ली गयी थीं, जिनको तोड़कर होटल मालिक ने अवैध रूप से होटल का निर्माण कर लिया गया था। मामले में नूर इलाही व वीरेंद्र कुमार की ओर से हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। जिस पर अदालत ने होटल के ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए। एमडीए की टीम कई बार होटल तोड़ने पहुंची लेकिन विरोध तथा होटल मालिक के खुद निर्माण तोड़ने की शर्त पर वह लौट आई। होटल स्वामी ने मामूली निर्माण ही तोड़ा और चंद रोज बात फिर से निर्माण कर लिया गया।

अवमानना में फंसे हैं अफसर

होटल प्रकरण को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने हाई कोर्ट में अफसरों पर अदालत की अवमानना का वाद दायर किया। इस पर हाइकोर्ट ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त व एमडीए उपाध्यक्ष को दोषी पाया था। जिसके बाद 9 अक्टूबर तक अलकरीम का अवैध निर्माण गिराने के निर्देश दिए।