प्रतियोगिता के प्रथम एयर पिस्टल और एयर राइफल के इवेंट खेले गए। जिसमें एयर पिस्टल में मुरादनगर के अमित शर्मा पहले स्थान पर चल रहे हैं। जबकि एयर राइफल में मेरठ की कल्पना आगे चल रही। पुरुष वर्ग में मेरठ के ही कुलविंदर एयरपिस्टल में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। लड़कियों में एयरपिस्टल में मेरठ की प्रिया दूसरे नंबर पर चल रही हैं। प्रतियोगिता में अजमेर के खिलाडिय़ों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
क्लब एक्सल के निदेशक ललित चंदेला ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पुंडीर, कोच जॉनी चौधरी ने किया। प्रतियोगिता में हिमांशु पुरी, राजेश दीवान, डीके शर्मा व विनय प्रधान का योगदान रहा। प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी अमोल प्रताप सिंह व नीतू सोरान रही।