- सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

- टूवेल्थ क्लास के डॉक्युमेंट्स लाने होंगे साथ

MEERUT: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा ऑर्गनाइज होने वाले जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम के लिए बोर्ड ने ऑफलाइन और ऑनलाइन एग्जाम के लिए सेंटर्स बना दिए हैं। पेन पेपर मोड में होने वाले ऑफलाइन एग्जाम के लिए देशभर की 150 सिटी में होगा। जबकि ऑनलाइन के लिए 281 सिटी में सेंटर बनाए गए हैं। कैंडिडेट्स की प्रॉब्लम न हो इसके लिए हेल्प लाइन भी जारी की गई है।

281 सिटी में होगा एग्जाम

देशभर की आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रली टेक्निकल इंस्टीट्यूट में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए सेंटर्स भी बन गए हैं। छह अप्रैल को होने वाले ऑफलाइन एग्जाम के लिए देशभर में 150 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा 9, 11, 12 और 19 अप्रैल को होने वाला ऑनलाइन एग्जाम 281 सिटीज में ऑर्गनाइज होगा।

टूवेल्थ के डॉक्युमेंट्स प्रूफ भी जरूरी

बोर्ड ने एग्जाम प्रोसेस को फुलप्रूफ बनाने और कोई गलती न हो इसके लिए एक और कदम उठाया है। ऑफलाइन और ऑनलाइन एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को टूवेल्थ के डॉक्युमेंटस की फोटो कॉपी एग्जाम सेंटर्स पर ले जानी होगी, जहां इन्हें अपने रोल नम्बर के साथ जमा कराना होगा.अगर टूवेल्थ कर रहे हैं तो वह अपना इस साल का एग्जाम का एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी जमा करके एग्जाम दे सकेंगे।

जारी है हेल्पलाइन नम्बर

बोर्ड ने कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जेईई बेवसाइट www.jeemain.nic.in पर अपलोड कर दिए हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स के लिए स्पेशल हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं। ताकि किसी भी तरह की जानकारी को वह आसानी से हासिल कर सके।

ये है हेल्पलाइन नम्बर

- 8506061072

-8506061073

_8506061075

_8506061076

-8506061077