मेरठ ब्यूरो। दिल्ली पब्लिक स्कूल समिति के तत्वावधान में द डीपीएस नेशनल एथलेटिक मीट बॉयज ओपन की आज से शुरूआत होने जा रही है। प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी स्कूल के प्रबंधक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी। मौके पर प्रो वाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने बताया कि डीपीएस मेरठ खेलों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य व मनोरंजन के साधन के रूप में बढ़ावा दे रहा है, अपितु स्टूडेंट्स को खेलो इंडिया अभियान के तहत क्रीड़ा स्पर्धाओं द्वारा भविष्य निर्माण के लिए भी प्रेरित कर रहा है।
कई प्रतियोगिताएं होंगी
उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम दीपक मीणा, एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, एशियाई खेल में गोल्ड मेडल विनर पारूल चौधरी, एयर राइफल शूटिंग विनर विक्रांत शर्मा, करेंगे। प्रतियोगिता दो दिन होंगी। जिनमें लांग जम्प, हाई जम्प, सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर, 15 सौ मीटर रेस विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी। मौके पर प्रो। वाइस चेयरपर्सन शशि सिंह, डायरेक्टर अनुमेहा सिंह, प्रिंसिपल एन सिंह व वाइस प्रिंसिपल डॉ। वर्षा भारद्वाज व टेक्निकल डायरेक्टर अनु कुमार भी मौजूद रहे।