मेरठ (ब्यूरो)। मंगलवार को बनारस निवासी एक छात्र ने सीसीएसयू के हॉस्टल मेें पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने बमुश्किल छात्रों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये है मामला
मूल रूप से बनारस निवासी छात्र प्रशांत पांडे पुत्र नरेश पांडे चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी स्थित पंडित दीनदयाल छात्रावास में रह रहा था। प्रशांत बीटेक सेकेंड ईयर में पढ़ रहा था। प्रशांत हाल ही में छात्रावास में कमरा नंबर 99 में रहने आया था। जहां वह साथी रिषभ और आदित्य के साथ रहता था। मंगलवार को दोनों छात्र कालेज गए थे और प्रशांत वहीं रुक गया था।

पंखे से लटका था प्रशांत
दोनों साथी लगभग 10 बजे जब कालेज से लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद वहां कुछ ही देर में छात्रों का हुजूम वहां इकट्ठा हो गया। छात्रों ने जब खिड़की का शीशा तोड़कर देखा तो प्रशांत पंखे से लटका हुआ था। सूचना के बावजूद लेट पहुंची पुलिस को देख छात्र भड़क गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान छात्रों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने बमुश्किल छात्रों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बतौर पुलिस छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। बाकी चीजें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अवधेश कुमार, मेडिकल थाना प्रभारी