ये रहे परिणाम

कार इवेंट में पहली कैटेगरी अप टू 1400 सीसी में संजय सिकंद प्रथम, मो युसूफ द्वितीय व गौरव तृतीय रहे। मेरठ स्पेशल कैटेगरी में सईद गाजी प्रथम, अंडर-18 लक्ष्मण द्वितीय स्थान पर रहे। 1400 से 2000 सीसी में सनी सिद्धू प्रथम, अभिनव द्वितीय व पारी शुद तृतीय रहे। 2000 सीसी के ऊपर कैटेगरी में सनी सिद्धू प्रथम, संजय सिकंद द्वितीय व अमनप्रीत तृतीय रहे। चौथी कैटेगरी 4-4 व्हील में अमनप्रीत प्रथम, नवीन गोयल द्वितीय व राजविंदर बेंस तृतीय रहे।

ओपन कैटेगरी में सनी सिद्धू प्रथम, संजय सिकंद द्वितीय, अमनप्रीत तृतीय स्थान पर रहे। ओवर आल विनर सनी सिद्धू रहे। बाइक्स में ओवर ऑल चैंपियन प्रिंस सिंह रहे। जो दो बार के नेशनल चैंपियन हैं। ग्रुप ए में प्रिंस प्रथम, सौरभ हांडा द्वितीय व राजन सिद्धू तृतीय स्थान पर रहे।  

सैकेंड कैटेगरी में रेहान खान प्रथम, राजन सिद्धू द्वितीय व विनय ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। थर्ड कैटेगरी मेरठ लोकल में कोई नहीं रहा। जबकि फोर्थ कैटेगरी में सरबजीत सिंह प्रथम, सलीम खान द्वितीय व इकरार खान तृतीय स्थान पर रहे। कार में ओवर आल चैंपियन को 10,000 रुपए जबकि बाइक  में ओवर ऑल चैंपियन को 3000 रुपए का इनाम दिया गया।

ऐसे हुए इवेंट

बाइक्स के इवेंट में जहां बाइकर्स ने एक साथ ट्रैक पर बाइक्स दौड़ाई तो वहीं कार इवेंट में एक-एक कर ड्राइवर्स ने अपना दमखम आजमाया। जिसमें सबसे कम टाइमिंग में रेस खत्म करने वाले ड्राइवर को जीत मिली।

कार-बाइक का दिखा जुनून

ट्रेक पर लाखों रुपए की बाइक्स और कार मौजूद थी। जिसने इस मोटोक्रास रैली में चार चांद लगा दिए। कई बाइकर्स मोडिफाइड कराई बाइक्स चला रहे थे तो उनमें से एक प्रिंस ने अमेरिकन बाइक पर बाइकिंग करके अपनी छाप छोड़ी।

बहुत अच्छा इवेंट रहा। यहां मोटोक्रास रैली का स्कोप है। अगर स्पांसर्स मिले और यहां के लोग दिलचस्पी दिखाएं तो ये इवेंट और भी शानदार हो सकता है।

अजय सिंह, डायरेक्टर द फ्लाई हाई मोटर स्पोटर्स क्लब

बाइकर्स और ड्राइवर्स ने काफी अच्छा रोमांच पैदा किया है। यहां काफी स्कोप है। इसका अंदाजा रैली में देश भर से पहुंचे प्रोफेशनल की मौजूदगी से पता चलता है।

रीमा शर्मा, उपाध्यक्ष द फ्लाई हाई मोटर स्पोटर्स क्लब