-जरुरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बुक बैंक खोला

Meerut : गरीब छात्र-छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षा की राह आसान करने के लिए प्रेरणा बुक बैंक खोला गया, जहां छात्र-छात्राएं नि:शुल्क किताबें लेकर अपनी तैयारी को अंजाम दे सकेंगे।

एक हजार किताबें

आरजी कालेज के निकट विजय नगर में रविवार को एक हजार प्रतियोगी किताबों के साथ प्रेरणा बुक बैंक का उद्घाटन किया गया। शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य बालक अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य रविंद्र कुमार चौहान, रुचिरा चंदेल, प्रभात राय, शिक्षाविद मीना शर्मा ने किया। मास्टर माइंड एजुकेशनल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से छात्रों के लिए ये बुक बैंक शुरू किया गया है।

घर ले जा सकेंगे बुक्स

बुक बैंक के संस्थापक संजय कुमार शर्मा ने बताया कि किसी भी कार्य दिवस में सुबह दस बजे से पांच बजे के बीच छात्र-छात्राएं नि:शुल्क किताबें प्राप्त कर सकते हैं। इन्हें वह घर ले जाकर पढ़कर वापस कर सकेंगे। संजय ने बताया बैंक में प्रेरणादायक, साहित्यिक किताबों के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें रखी गई हैं। इस दौरान अजय शर्मा, बबीता शर्मा, विजय कुमार, मीनू, तरुण कुमार, मोनिका आदि मौजूद रहे।