मेरठ, (ब्यूरो)। बरसात के दिनों में तेज बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है। ऐसे में तेज बरसात के दौरान पानी सड़क किनारे बने बिजलीघरों के अंदर तक चला जाता है वहीं तेज बारिश के कारण खुद बिजलीघर के अंदर पानी भरना आम बात है।
सुधरेगी बिजली आपूर्ति
ऐसे में कई बार ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने के कारण सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों की बत्ती गुल हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग जलभराव से ग्रस्त होने वाले सब स्टेशनों का सर्वे करने में जुट गया है। इसके तहत मोहकमपुर और बच्चा पार्क स्थित बिजली का चयन किया गया है। यहां जलभराव के कारण बिजलीघर का काम तक प्रभावित हो जाता है। ऐसे में इन दोना बिजलीघरों में प्राथमिकता के आधार पर काम के लिए चयन किया गया है।

बनेगी बाउंड्री वॉल
जलभराव के दौरान ट्रांसफार्मर को फॉल्ट से बचाने के लिए ट्रांसफार्मर के चारो तक चार फुट की बाउंड्री वाल बनाकर उसको सुरक्षित किया जाएगा। इससे यदि आसपास पानी भरता है तो ट्रांसफार्मर तक पानी नही पहुंचेगा। साथ ही बरसात के दिनों में करंट के खतरे से भी बचाव हो सकेगा।


जलभराव के कारण अक्सर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ जाते हैं इससे पॉवर कट की समस्या बरसात के दिनों में बन जाती है। इससे बचाव के लिए मोहकमपुर बिजलीघर और बच्चा पार्क बिजलीघर में बाउंड्री वॉल का काम कराया जाएगा।
- ओमप्रकाश, जेई मोहकमपुर सब स्टेशन