- 27 अप्रैल को फिर से होगी स्कूल व कैंट बोर्ड की बैठक

- दिए गए सुझावों पर दोबारा से होगी बात

Meerut : वेस्टर्न रोड बंद करने व ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर स्कूल व कैंट बोर्ड के बीच हुई बैठक बेनतीजा निकली। 27 अप्रैल को दोबारा से स्कूल व कैंट बोर्ड की बीच बैठक होगी। जिसमें इस पर निर्णय लिया जाएगा।

इन बातों पर हुए चर्चा

शुक्रवार को कैंट बोर्ड और स्कूलों की बीच दोपहर चार बजे बैठक शुरू हुई। बैठक में जीटीबी, एमपीएस, ऋषभ एकेडमी, एसडी सदर, सहित कई स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंध समिति के लोग पहुंचे। बैठक में स्कूलों व कैंट बोर्ड ने अपने सुझाव दिए।

1- ऑटो, ई-रिक्शा, रिक्शा आदि का पार्किंग स्थान बनाया जाए व साइन बोर्ड लगाया जाए।

2- स्कूल खुलने व छुट्टी होने में अलग-अलग समय होना चाहिए।

3- अभिभावकों की पार्किंग बनाई जाए।

4- 51 आफिसर मेस तिराहे से सदर घंटाघर बेरियर तक सभी लिंक सड़कों से चार पहिया वाहनों को दोपहर 12:30 से 1:30 तक रूट डायवर्जन

5- अभिभावकों के चार पहिया वाहनों को जीटीबी और एसडी सदर कॉलेज के सामने तिराहे पर पार्क कराना।

6- ऑटो, ई-रिक्शा, रिक्शा व अभिभावकों को पहचान पत्र दिए जाए।

7- स्कूल खुलने व छुट़्टी के समय सेफ्टी नोडल आफिसर और वालंटियर व स्टॉफ कर्मचारी यातायात व्यवस्थित कराएं व लोगों को जागरूक करें।

8- यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराना।

9- वाहनों की फिटनेस, मेंटीनेंस, रजिस्ट्रेशन, ड्राईविंग लाईसेंस, बीमा, वर्दी, नेम प्लेट की नियमित जांच।

10- स्कूलों के आसपास खाने पीने के स्टॉल प्रतिबंध

11- ओवरलोड बस, रिक्शा, ई-रिक्शा, ऑटो की नियमित जांच।

12- स्कूल खुलने व छुटटी होने के समय रोड पर कम से कम 10 बेरियर

13- यातायात नियमों के बोर्ड लगाना।

14- शिक्षक व कर्मचारी वाहनों चलाते समय सीट बैल्ट, हेल्मेट व कागज साथ रखें।

15- स्कूलों में बिना हेल्मेट व लाईसेंस के एंट्री बंद।

16- 16 साल के बिना गियर व 18 साल के छात्रों के लिए लाईसेंस अनिवार्य

17- स्कूलों में फस्टऐड बॉक्स, निशुल्क एंबुलेंस नंबर अनिवार्य।

18- स्कूलों के कैंटीन को कैंट बोर्ड से एनओसी लेना अनिवार्य।

19- स्कूलों में पार्किंग व्यवस्था नि:शुल्क

20- पार्किंग के अलावा वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई आवश्यक।

21- स्वच्छ पेयजल होना आवश्यक। कैंट बोर्ड द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा।

स्कूल और कैंट बोर्ड के बीच बैठक हुई थी। अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 27 अप्रैल को दोबारा से बैठक होगी। स्कूलों व कैंट बोर्ड के 21 सुझाव आए हैं। जिस पर अंतिम निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा।

राजीव श्रीवास्तव, सीईओ कैंट बोर्ड