मेरठ ब्यूरो। कांग्रेस पार्टी ने मेरठ मंडल का जातिगत जनगणना कराओ आरक्षण बढ़ाओ पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन मेरठ में आयोजित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव, एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, संगठन सचिव अनिल यादव मौजूद रहे।
मोदी सरकार पर निशाना साधा
पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेसी सरकार आएगी तो जातीय जनगणना कराई जाएगी और पिछड़ों वंचितों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण के नाम पर ठगा है। पिछड़ों का खयाल नहीं रखा गया है। एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग की पार्टी है। कांग्रेस ने पिछड़ों के लिए सबसे ज्यादा काम किया हैं। कांग्रेस हर मंडल में पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन करा रही है। इस मौके पर मनोज यादव, हेमंत प्रधान, प्रदेश प्रवक्ता पीसीसी अभिमन्यु त्यागी, वरिष्ठ नेता यशपाल सिंह पूर्व सचिव पीसीसी, जिलाध्यक्ष मेरठ कांग्रेस अवनीश काजला , शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग नौशाद कस्सार , सुशील सैनी, पप्पू गुर्जर, जितेंद्र सिंह, इमरान कुरैशी, मुगीश जिलानी, विशाल, इंतजार अली, रोहतास भैया, चौधरी शमशुद्दीन आदि मौजूद रहे।