यूपी बोर्ड के 12वीं प्राइवेट छात्रों को बगैर अंक प्रोन्नत करने की तैयारी

Meerut। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में नए सत्र से नई शिक्षा नीति लागू हो रही है। इसके साथ ही ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। कोविड की वजह से इस बार सभी बोर्ड बगैर परीक्षा के आंतरिक और पूर्व कक्षाओं के अंकों के आधार पर 12वीं के रिजल्ट घोषित करेंगे। वहीं, यूपी बोर्ड में प्राइवेट छात्रों को बगैर किसी अंक के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने पर विचार किया जा रहा है। 12वीं की मार्कशीट में अंक न होने की स्थिति में छात्रों को आगे चलकर विश्वविद्यालय की प्रवेश में मुश्किल हो सकती है।

कैसे लेंगे एडमिशन

विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में मेरिट से प्रवेश लिया जाता है। इसमें 12वीं के अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार की जाती है। विश्वविद्यालय में अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। विवि प्रशासन के अनुसार 12वीं में जो भी अंक होगा, वहीं प्रवेश का आधार होगा। ऐसे में अगर यूपी बोर्ड 12 प्राइवेट के छात्रों की मार्कशीट पर केवल प्रोन्नत लिखकर जारी करेगा, तो प्राइवेट छात्र कैसे प्रवेश लेंगे। अगर ऐसा होता है तो विवि को अपनी प्रवेश नियमावली बदलनी पड़ सकती है। या फिर प्राइवेट छात्रों के पास दूरस्थ शिक्षा के साथ ही स्नातक की पढ़ाई को आगे जारी रखना पड़ सकता है। इसके अलावा ऐसे छात्रों को उन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करना पड़ सकता है, जिसमें प्रवेश परीक्षा से स्नातक में दाखिले लिए जाते हैं।