ओएमआर शीट की लेटलतीफी ने बदला परीक्षा कार्यक्रम

अब 238 परीक्षा केंद्रों पर 13 मार्च से होंगी परीक्षाएं

>Meerut। ओएमआर शीट समय से न पहुंचने के बाद सीसीएस यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं एक बार फिर टल गई हैं। नौ मार्च से होने वाली परीक्षाएं अब 13 मार्च से शुरू होंगी। सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक में संशोधित परीक्षा कार्यक्रम व 238 एग्जाम सेंटर्स पर मुहर लगा दी गई है। वहीं एडमिट कार्ड भी परीक्षार्थी अब मंगलवार से ही डाउनलोड कर सकेंगे।

पहुंचेंगी ओएमआर शीट

सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध रेगुलर-प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए इस बार करीब 11 लाख ओएमआर शीट आनी थी। परीक्षा नियंत्रक नारायण प्रसाद ने बताया कि तकनीक गड़बड़ी के चलते सप्लायर समय से इन्हें सप्लाई नहीं कर पाया। इसी वजह से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब 8 मार्च तक ओएमआर शीट सप्लाई होने की संभावना है। दरअसल, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा में ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाता है।

पालियों में परीक्षा

मुख्य परीक्षाएं सुबह 7 से 10 बजे, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे व दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक तीन पालियों में होंगी। जिसमें नौ जिलों के तकरीबन 4.5 लाख परीक्षार्थी पेपर देंगे। परीक्षा की शुरुआत दूसरी एवं तीसरी पाली में बीए केफाउंडेशन कोर्स से होगी। यूनिवर्सिटी ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र www.ccsuniversity.ac.in से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।