प्रयोग हुआ विफल

जानकारों की माने तो यूनिवर्सिटी ने पहली बार एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का जो प्रयोग किया वो काफी जल्दबाजी है। अगर प्रयोग करना भी था तो पहले अपना सिस्टम अपग्रेड करने के साथ स्ट्रांग करना चाहिए था। या फिर फस्र्ट और सेकंड ईयर को छोड़ फाइनल ईयर से इसकी शुरूआत करनी चाहिए थी.  ताकि कम स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रयोग हो सके, लेकिन यूनिवर्सिटी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। जिसके कारण इसका तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए भी दिक्कत

अभी फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन के ही नहीं हो पाए थे, तो सेकंड और फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नहीं शुरू की जानी थी। जब से इन स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं तब से ऑनलाइन रजिस्टे्रशन में और दिक्कतें शुरू हो गई हैं। यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन सर्वर पर काफी बुरी तरह से बोझ बढ़ गया है। जिसके कारण से यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो पूरी तरह से हैंग हो रखी है। नोएडा के लॉ के स्टूडेंट अर्पित ने आई नेक्स्ट को फोन पर बताया है कि मैं पिछले तीन दिनों से रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन विंडो ओपन ही नहीं हो रही है। सब कुछ फिर कर एंटर बटन दबाने के बाद नीचे ट्राई अगेन लेटर आ रहा है।

फिर कब होंगे एग्जाम?

ताज्जुब की बात तो ये है कि अभी तक तो सिर्फ बच्चों के एग्जामिनेशन फॉर्म ही भरे जा रहे हैं। फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए लगातार तीसरी बार डेट को आगे बढ़ाया गया है। अगर इसी तरह से डेट आगे बढ़ती रही तो, जो यूनिवर्सिटी मार्च में एग्जाम कराने का दम भर रही है तो कैसे संभव हो पाएगा? ताज्जुब की बात तो ये है कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान देने को तैयार नहीं है। इससे साफ नजर आ रहा है कि यूनिवर्सिटी के एग्जाम लेट शुरू होंगे। जिससे पूरे साल का कैलेंडर ईयर गड़बड़ा जाएगा।

अब फस्र्ट ईयर के लिए ये हैं डेट

स्नातक प्रथर्म वर्ष के फॉर्म भरने की तिथि - 20 फरवरी 2014

बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 24 फरवरी 2014

कॉलेज में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि - 25 फरवरी 2014

यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि - 28 फरवरी 2014

'यूनिवर्सिटी तमाम परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रही है। बात रही एग्जाम की एग्जाम समय पर ही कराएं जाएंगे। उसमें किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.'

- पीके शर्मा, पीआरओ, सीसीएसयू

National News inextlive from India News Desk