मेरठ (ब्यूरो)। देशभर की 247 यूनिवर्सिटीज में सीसीएसयू को 76वीं रैंक मिली है। प्रदेश में सीसीएसयू को इस संस्था ने पहली रैंक दी है। सीसीएसयू को ओवरऑल कैटेगिरी में 97 पर्सनटाइल मिली है। यूनिवर्सिटी की रिसर्च पर्सनटाइल 92, इनोवेशन पर्सनटाइल 87 व सोशाइटल पर्सनटाइल भी 87 है। यह रैंकिंग साइमेगो इंस्टीट्यूशंस के रिकॉर्ड में भी दर्ज की गई है। देशभर की 247 यूनिवर्सिटीज में रिसर्च रैंक में सीसीएसयू अच्छी स्थिति में है। इस श्रेणी में सीसीएसयू से ऊपर केवल केंद्रीय यूनिवर्सिटीज ही हैं। रिसर्च रैंक में सीसीएसयू प्रदेश में बाकी स्टेट यूनिवर्सिटीज में सबसे अच्छी स्थिति में है। ज्योलॉजी, एजी बॉटनी, केमेस्ट्री, बॉटनी सहित साइंस स्ट्रीम के विभिन्न विषयों में रिसर्च वर्क अच्छी स्थिति में है। प्रतिष्ठित स्कॉपस जर्नल में भी साइंस स्ट्रीम में शिक्षकों के रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं।

रिसर्च में है आगे यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी में नेशनल लेवल की एक साल में 1343 रिसर्च व 132 इंटरनेशनल रिसर्च हुई है जो पांच सालों का एवरेज निकाला गया है। वहीं यूनिवर्सिटी का अधिकतर काम ऑनलाइन हो गय है, एडमिशन से लेकर एग्जाम फार्म तक सब ऑनलाइन है इसलिए पारदर्शिता अधिक है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के सलेबस को 91 प्रतिशत अंक दिए गए है। केवल यही नहीं यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की योग्यता प्रोफाइल आदि को भी इस रैंक में बहुत अच्छा माना गया है।

स्टूडेंट्स से लगातार फीडबैक लिए जा रहे हैं। यहीं नहीं, स्टूडेंट्स की समस्या भी सुनी जा रही हैैं, जिसमें उनकी समस्याओं का सॉल्यूशन किया जा रहा है। आने वाले समय में कैंपस प्रशासन और बेहतर कार्य कर इससे भी अच्छी रैंक ला सकेगा।
प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी, सीसीएसयू

डिग्री आज भी घरों में नहीं पहुंच पा रही है। सुनवाई तो कई समस्याओं के लेकर हुई पर सॉल्यूशन बहुत कम का हुआ है।
वैभव

यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए काफी कुछ ऑनलाइन हो गया है। मगर समस्याओं के समाधान वाले लेवल पर काम नहीं हो पा रहा।
तान्या

यूनिवर्सिटी को बेहतर रैंक मिली है ये अच्छी बात है। मगर स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान हो जाए तो और भी अच्छा होगा।
शान मोहम्मद

यूनिवर्सिटी को रैंक अच्छी मिली है इसकी खुशी है। लेकिन यूनिवर्सिटी में काफी सारे काम बाकी है, जैसे की कॉपियों की री चेकिंग समय पर नहीं होती व समय पर घर पर डिग्रियां नही आती ।
महक