मेरठ ब्यूरो। पंखराइज फाउंडेशन ने बाल दिवस व टिक्का के उपलक्ष्य में तोपखाना पर कार्यक्रम किया। संस्थान ने बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए पंखशाला पंखशला नामक एक स्ट्रीट स्कूल का निर्माण किया। इस स्कूल के माध्यम से पंखराइज़ फाउंडेशन की निदेशक पंखुड़ी सहगल और पंखराइज़ फाउंडेशन की समस्त टीम ने तोपखाने कम्युनिटी के सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का जिम्मा उठाया है।
बच्चों को पैकेट बांटे
इस कार्यक्रम में पंखराइज़ टीम ने बच्चों को बालदिवस पर खाने और जलपान के पैकेट बांटे। पंखशाला स्ट्रीट स्कूल के पहले दिन ही करीब पचास बच्चों ने पंखशाला में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। कार्यक्रम में पहले दिन पंखराइज़ फाउंडेशन की टीम ने सभी बच्चों के साथ जान पहचान की और सभी बच्चों के साथ आइस ब्रेकर गतिविधियां खेली।