क्या है वजह

मारुति की कई गाडिय़ों पर पहले से ही वेटिंग चल रही थी। लेकिन पिछले एक महीने से मानेसर प्लांट में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल ने बुकिंग के अंतराल को और बढ़ा दिया है। मेरठ में अब तक स्विफ्ट और डिजायर की दो सौ से अधिक गाडिय़ां बुक हैं लेकिन समय से डिलीवरी नहीं होने वाली। गाड़ी बुक कराने के बाद गाड़ी मिलने में छह महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है।

किन गाडिय़ों पर वेटिंग

मारुति की तीन गाडिय़ों पर जमकर वेटिंग चल रही है। जबकि अधिक पसंद की जाने वाली दो गाडिय़ों ने बुकिंग का रिकार्ड तोड़ दिया है। अगर आप स्विफ्ट कार डीजल वर्जन में लेना चाहते हैं तो ये कार आपको चार से पांच महीने की वेटिंग के बाद मिल रही है। जबकि हड़ताल से पहले ये सिर्फ दो महीने की वेटिंग पर उपलब्ध थी। जबकि डिजायर को खरीदने के लिए आपको एक दो महीने नहीं पूरे छह से सात महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। पहले इस कार पर तीन-चार महीने की वेटिंग थी। मारुति की नई कार सेवन सीटर आर्टिका डीजल पर अभी तीन महीने की वेटिंग है।

मारुति लो या दूसरी

अगर आपकी बेटी की शादी इन्हीं सर्दियों में है और आप अपनी लाड़ली को मारुति की गाड़ी में बैठाकर विदा करना चाहते हैं तो आप जल्दी कीजिए। क्योंकि ये सपना आपका तभी साकार हो पाएगा जब आप अभी बुकिंग करा लें। आपके पास दूसरा ऑपशन ये है कि आप मारुति के बजाय किसी दूसरी कंपनी की गाड़ी को प्रिफर करें।

दूसरी कंपनियों की बल्ले-बल्ले

मारुति की स्विफ्ट और डिजायर की लंबी बुकिंग को देखते हुए काफी ग्र्राहक हुंडई, टोयोटा, हॉन्डा और दूसरे ब्रांड की ओर जा रहे हैं। जबकि जिनके पास समय है और उनको मारुति की कार पसंद है तो वो अभी भी मारुति ही बुक करा रहे हैं।

किस पर कितनी वेटिंग

कार- पहले - अब

स्विफ्ट डीजल- दो - पांच

स्विफ्ट डिजायर- तीन- छह   

आर्टिका - छह -  तीन

'मारुति की तीन गाडिय़ों पर अभी वेटिंग है। मानेसर प्लांट में हड़ताल के कारण है। लेकिन 21 से हड़ताल खुल रही है, तो उम्मीद है जल्द ही ये समस्या खत्म हो जाएगी.'

-राजेश नागर, मैनेजर तान्या ऑटोमोबाइल्स

कुछ फैक्ट्स

-माह में दो सौ से अधिक स्विफ्ट डिजायर की बुकिंग होती है

-स्विफ्ट डीजल माह में डेढ़ सौ से अधिक बुक होती हैं