मेरठ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण एवं इवेंट्स पैराडाइज की ओर से जिमखाना मैदान में ट्रेड फेयर एवं संस्कृतिक महोत्सव चल रहा है। इसका समय रोजाना शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक का है। ट्रेड महोत्सव में लोगो की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। खासतौर से बच्चों में रोबोटिक डायनासोर पार्क एवं किंगकांग को देखने के लिए उत्साह नजर आ रहा है। रोबोटिक डायनासोर को देखकर बच्चे रोमांच से भर जाते हैं। घूमता डायनासोर लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। महोत्सव मे लगे बच्चों के अनेकों प्रकार के खेल खिलौनों, झूले आदि को देखकर बच्चों का मन प्रफुल्लित हो रहा है।

डे्रस और मसाले भी फेयर में
ट्रेड महोत्सव में महिलाओं के लिए कई प्रकार के गारमेंट्स हैं। इसमें खादी कुर्ती, फैंसी कुर्ती, टॉप, सूट्स इत्यादि अनेकों प्रकार की वेराइटी उपलब्ध हैं। वहीं किचन का सामान, महाराजा आचार भी खास पसंद बना है। वहीं, 40 तरह की वैराइटी का आचार उपलब्ध है। वहीं राजस्थान का जहाज, ऊंच की सवारी का भी लोग भरपूर आनंद उठा रहे है। झूलों का भी लोगो को पूरा मजा आ रहा है।

भूत बंगले पर भीड़
इसके साथ ही वाटर वोट पर वोटिंग करना, हेलीकॉटर पर भी बच्चों की पूरी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही डरना मना है। भूत बंगले पर भी लोगो की भीड़ लगी रही है। इसमें लोगो को चीखते-चिल्लाते देखकर मन उत्साह भर जाता है। साथ ही हंसी का फव्वारा भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला आ रहा है।

स्वादिष्ट डिश भी मौजूद
मिक्की माउस पर भी बच्चे उछल कूद कर पूरा मजा ले रहे है। खाने पीने के लिए यहां लगे फूड प्लाजा में लोग अलग अलग व्यंजनों का भरपूर स्वाद का मजा ले रहे है। इसमे कुल्फी फालूदा, बॉम्बे भेलपुरी, दिल्ली की चाट, साउथ इंडियन डिश,चाइनीज,राजस्थानी खाने का भी स्वाद इत्यादि की काफी बड़ी रेंज है। रेडिमेड गारमेंट्स,हर्बल,बेड शीट ,खादी के कुर्ते, शर्ट एवं लेडीज कुर्ती, आर्टिफिशल ज्वेलरी एवं अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट यहां उपलब्ध है। इसमें लेडीज फुट वियर, गुजराती प्रोडक्ट,राजस्थान के माउथ फ्र शनर व हजम चूरन, फैंसी स्टेस्नरी, मैजिक स्प्रे पेन इत्यादि काफी बड़ी रेंज यहां देखने को मिलेंगी।