साइबर स्टॉकिंग से रहें बचकर

मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में साइबर क्राइम के कंसलटेंट रक्षित टंडन ने बताया कि मौजूदा समय में साइबर क्राइम से लड़कियों को सबसे बड़ा खतरा है। अधिकतर लड़कियां साइबर स्टॉकिंग का शिकार हो रही हैं। साइबर स्टॉकिंग का शिकार अधिकतर लड़कियां सोशल मीडिया के थ्रू होती हैं। साथ ही उनका हैरेस्मेंट भी होता है। रक्षित टंडन बताया कि अधिकतर लड़कियां अपने फोटोग्राफ और पर्सनल डिटेलिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया में अपनी लोकेशन तक भी अपडेट कर देती हैं। वहीं से मनचले उन्हें फॉलो करना शुरू कर देते हैं।

ऐसे करें बचाव

- अपनी प्रोफाइल पर अपने और फैमिली के फोटोग्राफ्स को अपलोड करने से बचें।

- किसी अंजान को अपने फ्रेंड्स में ऐड न क रें।

- किसी भी तरह के पोर्न कंटेंट को लाइक या क्लिक  न करें उसमें वायरस भी हो सकता है। आपको पता भी नहीं  चलेगा कि कब आपकी प्रोफाइल पर वल्गर कंटेंट पोस्ट कर दिया गया है और वो कब आपके फ्रेंड्स तक पहुंच गया है।

- किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना फोन नंबर, एड्रेस जैसी पर्सनल जानक ारी न डालें।

- बेवजह कमेंट और लाइक न करें।

- फेसबुक की प्राइवेसी सेंटिंग को अपने हिसाब से सेट क रें ताकि  सिर्फ आपके जानने वाले ही आपकी प्रोफाइल क ो देख पाएं।

- कमेंट करते समय लैंग्वेज का हमेशा ध्यान रखें।

- किसी विवादित मुद्दे से जुड़ा हुआ कोई पोस्ट न डालें।

- खुद किसी की फेक प्रोफाइल न बनाएं।

- वाट्सअप पर अपनी फोटो न डालें।

- अपनी पर्सनल तस्वीरें बिल्कुल न डालें।

एटीएम बैंक फ्रॉड एवं ऑनलाइन शॉपिंग पर भी दें ध्यान

मौजूदा समय में युवा एटीएम बैंकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग की ओर भाग रहे हैं। जहां वो कुछ मामलों सहुलियत देता है तो कई मामलों में लोगों को ठगने का काम भी कर रहे हैं। अधिकतर युवा इस बारे में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। बैंकों से आने वाले फोन में अकाउंट नंबर या उससे संबंधित जानकारी मांगने पर बिना कुछ पूछे बता देते हैं। रक्षित टंडन की मानें तो कोई भी बैंक आपसे आपके अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगने के लिए ऑथराइज्ड नहीं है। अगर कोई मांगता है तो वो गलत कर रहा है। अपनी डिटेल देने वाला भी जिम्मेदार है।

कैसे बचें इससे

- एटीएम से बैंकिंग करने के बाद साबुत पर्ची एटीएम रूम में बिल्कुल न छोड़ें।

- एटीएम पिन डालते समय अपने हाथों से ढंके।

- अपने कार्ड को किसी और न दें।

- अपना पिन किसी और को न दें।

- बैंक से मिले पिन को तुरंत बदल डालें।

- ऑनलाइन बैंकिंग में ऑरिजनल विंडो और एंटी वायरस होना जरूरी है।

- किसी भी बैंक को फोन पर अपने बैंक अकाउंट की जानकारी बिल्कुल न दें।