मेरठ (ब्यूरो)। सीडीओ शशांक चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखा और निदान की मांग की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर सहित अन्य व्यापार बंधुओं ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास नालों की साफ-सफाई, नए नाले का निर्माण, बिजली के पोल पर लगे होर्डिंग, शौचालयों की साफ-सफाई का मुददा उठाया। इसके अलावा नए शौचालय का निर्माण कराने के साथ सब्जी मंडी के आसपास और अन्य स्थानों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश को संरक्षण की मांग की गई। इन मांगों पर सीडीओ ने कहा कि बैठक में रखी जाने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करना हर संबंधित विभाग का कर्तव्य है। सीडीओ ने नगर निगम के साथ संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।

अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग
इसके अलावा सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नगर निगम एवं संबंधित विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया के लिए निर्देश दिए। साथ ही सकौती रेलवे फाटक पर अंडरपास निर्माणाधीन होने के कारण रेलवे फाटक बंद कर दिए गया है। जिस कारण व्यापारियों को आवागन समस्याएं हो रही है। समस्या के निस्तारण के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सीडीओ ने निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से व्यापार बंधु के साथ एडीएम सिटी दिवाकर ङ्क्षसह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष उप्र उद्योग व्यापार मंडल विष्णु पराशर, विपुल सिंघल, विनोद त्यागी, अकरम गाजी, दीपक अग्रवाल, उमेद्र्र चंद आदि मौजूद रहे।