-डीएम ऑफिस पर फाइनेंसरों के खिलाफ कर रही थीं प्रदर्शन

- एसएसपी ने दिए जांच कर कार्रवाई के आदेश

Meerut: डीएम ऑफिस पर न्याय की गुहार लगाना शहर की विभिन्न कालोनी की दर्जनों महिलाओं को भारी पड़ गया। महिलाओं के प्रदर्शन से आक्रोशित कचहरी चौकी इंचार्ज ने महिलाओं पर जमकर लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें कई महिलाएं चोटिल भी हो गई। महिलाओं ने एसएसपी ऑफिस ऑफिस पहुंचकर संबंधित दरोगा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। एसएसपी ने मामले की जांच करा कार्रवाई के लिए कहा है।

ये है मामला

शहर की कई कालोनियों की महिलाओं ने प्राइवेट फाइनेंसरों से 30-30 हजार रुपए लोन लेकर रखा है। नोट बंदी के बाद फाइनेंसरों ने पूरा पैसा नई करेंसी में देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जबकि उनके पास अभी नई करेंसी नहीं है। इसको लेकर दर्जनों महिलाएं मंगलवार को डीएम ऑफिस पर न्याय मांगने गई थीं।

आक्रोशित हुए दरोगा

उनकी नारेबाजी सुनकर कचहरी चौकी इंचार्ज पवन मलिक आग बबूला हो गए। दरोगा ने महिलाओं को कचहरी परिसर में लाठियां फटकार दी। जिसमें धोलड़ी निवासी खुशनुमा पत्‍‌नी फारूख, शायना आदि महिला चोटिल हो गई। जिसके बाद सभी महिला एसएसपी ऑफिस पहुंच गई और जमकर प्रदर्शन किया।

मामले की जांच कराई जा रही है। यदि वास्तव में चौकी इंचार्ज ने ऐसा बर्ताव किया है तो कार्रवाई निश्चित है।

जे। रविन्द्र गौड, एसएसपी