काली पट्टी बांधकर डॉक्टर्स ने जताया विरोध

Meerut। योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ आईएमए डॉक्टर्स के साथ साथ रेजिडेंट डॉक्टर्स भी विरोध में उतर आए। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर काम किया। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लगभग 50 से 60 डॉक्टरों ने विरोध को मुखर करते हुए काली पट्टी बांधी और प्रदर्शन किया।

मनाया काला दिवस

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मंगलवार का दिन काले दिवस के रूप में घोषित किया और बाबा रामदेव के खिलाफ सरकार से एक्शन लेने की मांग उठाई मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट एसोसिएशन के जिला प्रेसिडेंट डॉक्टर मयंक केसरवानी ने कहा कि मॉडर्न साइंस को लेकर स्वामी रामदेव ने काफी अभद्र टिप्पणी की है। इससे पहले वैक्सीनेशन पर भी वह सवाल उठा चुके हैं यह हरगिज़ स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहाकि रेजिडेंट डॉक्टर योग गुरू रामदेव के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं रेजिडेंट एसोसिएशन के यूपी अध्यक्ष डॉ विनय ने कहा कि बाबा रामदेव ने देश के डॉक्टरों के साथ-साथ टीचर और पायलेट्स का भी उपहास उड़ाया है।